सर्दी में गरमी देने आ रहा Sapna Choudhary का 'हलवा शरीर' सॉन्ग, जानें कब होगा रिलीज

  
सर्दी में गरमी देने आ रहा Sapna Choudhary का 'हलवा शरीर' सॉन्ग, जानें कब होगा रिलीज

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने फैंस के लिए कोई न कोई नया सॉन्ग लेकर आती रहती हैं. वहीं अब नए साल पर सपना 'जले' के बाद अपना दूसरा सॉन्ग लेकर आ रही हैं, जिसका नाम 'हलवा शरीर' है. ये गाना जमकर बवाल मचाने वाला है जिसका फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. सपना ने अपने इस नए गाने की जानकारी फैंस के साथ खुद शेयर की है.

दरअसल, सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने को पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके साथ साहिल कुमार अपनी परफार्मेंस देकर सबका दिल जीतेंगे. इस पोस्टर में सपना पूरे हरियाणा गेटअप में नजर आ रही है. साथ ही वह बड़ा सा मांग टीका भी लगाए हुए दिख रही हैं. बता दें कि इस गाने को टी-सीरीज द्वारा प्रजेंट किया जा रहा है.

सपना का यह गाना 11 जनवरी यानि बुधवार को यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा, जिसके लिए फैंस पलके बिछाए इंतजार कर रहे हैं. वहीं हरियाणवी क्वीन ने गाने का पोस्टर शेयर कर कैप्शन लिखा है कि 'इस कड़ाके की सर्दी में मेरे साथ सिजलिंग🔥 गाना #हलवाशरीर देखने के लिए तैयार हो जाइए, 11 तारीख को रिलीज हो रहा है'. बता दें कि एक दिन पहले सपना ने देसी गीत द्वारा अपना नया सॉन्ग 'Jale' रिलीज किया है, जिसे पब्लिक काफी पसंद कर रही है.

ये भी पढ़ें: बाइक से सड़क पर दूध बेचने निकले कॉमेडियन सुशील ग्राोवर! लोग बोले-‘भइया पानी कम मिलाया करो’

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी