Satyaprem Ki Katha Box Office: कार्तिक और कियारा की जोड़ी नहीं कर पाई बड़ा धमाका, पहले दिन फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
Satyaprem Ki Katha Box Office Collection: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टार फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. मेकर्स ने यह फिल्म बकरी ईद पर रिलीज करने का फैसला किया. लोगों को उम्मीद थी कि यह फिल्म काफी बड़ी ओपनिंग करेगी लेकिन इस फिल्म को दर्शकों का मिलता-जुलता रिएक्शन मिला. कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने जिस तरीके की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी उस हिसाब से यह फिल्म काफी पीछे रही. चलिए आपको भी बताते हैं फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की.
कार्तिक आर्यन की फिल्म ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
फिल्म सत्यप्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस (Satyaprem Ki Katha Box Office) पर काफी बड़ा कमाल नहीं कर पाई. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ रुपए की कमाई की है. हालांकि अभी फिल्म वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है. कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया टू ने पहले दिन 16 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था जिसके मुकाबले यह कलेक्शन काफी कम है. लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
क्या है फिल्म की स्टार कास्ट?
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ-साथ कई बड़े दिग्गज कलाकार भी हैं जिनमें राजपाल यादव, सुप्रिया पाठक, गजराज राव और अनुराधा पटेल समेत कई और कलाकार शामिल हैं. यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें राजपाल यादव अपनी कॉमेडी का तड़का राते नजर आ रहे हैं. कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया टू सागर इस फिल्म को कंपेयर किया जाए तो अभी यह फिल्म उससे काफी पीछे है.