Satyaprem Ki Katha: क्या फिल्म इस हफ्ते में निकाल पाएगी बजट की रकम? जाने अब तक का टोटल कलेक्शन

 
Satyaprem Ki Katha: क्या फिल्म इस हफ्ते में निकाल पाएगी बजट की रकम? जाने अब तक का टोटल कलेक्शन

Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 7: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचा रही है. दोनों की फिल्म सत्य प्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. इससे पहले दोनों भूल भुलैया 2 में नजर आए थे और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. अब सत्य प्रेम की कथा भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं और इस फिल्म में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म इस हफ्ते में बजट की रकम निकाल पाती है या नहीं.

सातवें दिन फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार

फिल्म सत्य प्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस पर (Satyaprem Ki Katha Box Office) एवरेज कमाई के साथ आगे बढ़ रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सातवें दिन 3.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जिसके साथ ही फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और उसका टोटल कलेक्शन 50.61 करोड़ रुपए हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि यह फिल्म वीकेंड पर और भी अच्छा कलेक्शन करेगी. हालांकि अभी फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े से बहुत पीछे है.

WhatsApp Group Join Now

क्या इस हफ्ते निकाल पाएगी बजट के पैसे?

फिल्म सत्य प्रेम की कथा 60 करोड़ के बजट में बनी है और फिल्म ने अब तक 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.‌ लोगों का मानना है कि यह फिल्म इसी हफ्ते में बजट के पैसे निकाल लेगी.‌ पिछले वीकेंड पर फिल्म को काफी फायदा मिला था और इसने सबसे ज्यादा कमाई की थी. अगर इस वीकेंड पर भी फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा तो जल्द ही यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है.

फिल्म ने छठे दिन कमाए थे इतने करोड़

फिल्म सत्य प्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है. बात करें इसके छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इसने 4.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म के कलेक्शन में दिन-ब-दिन गिरावट आ रही है लेकिन यह फिल्म आदिपुरुष को कड़ी टक्कर दे रही है. हालांकि कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 की तरह इसका प्रदर्शन नहीं रहा. अब आने वाले हफ्तों में देखना यह होगा कि यह फिल्म कितने दिन तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी रहती है.

Tags

Share this story