Satyaprem Ki Katha Box Office: फिल्म ने दुनिया भर में किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार, जाने 12 दिन कितनी हुई कमाई
Satyaprem Ki Katha Box Office Collection Day 12: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टार फिल्म सत्य प्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में पहले वीकेंड में जबरदस्त कमाई की थी हालांकि वीक डेज पर्स का कलेक्शन बेहद कम रहा लेकिन दूसरे वीकेंड में फिल्म ने शानदार कमाई करते हुए बजट से ऊपर की कमाई कर डाली और अब यह फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ चुकी है. चलिए आपको भी बताते हैं कि फिल्म में सोमवार को कितनी कमाई की.
12वें दिन फिल्म का हुआ इतना कलेक्शन
फिल्म सत्य प्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस (Satyaprem Ki Katha Box Office) पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. इस फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और दूसरे वीकेंड में फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया हालांकि मंडे को इसके कलेक्शन में गिरावट देखी गई और फिल्म में दो करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया जिसके साथ ही इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 68 करोड़ रुपए हो गया है. यह फिल्म अब 100 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है. देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी या नहीं.
वीकेंड पर किया था शानदार कलेक्शन
इस फिल्म में दूसरे वीकेंड में काफी अच्छा कलेक्शन किया जिसमें शनिवार को 4.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया और रविवार को 5.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर डाला. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई सारी फिल्मों को टक्कर दे रही है और साथ ही साथ अच्छा कलेक्शन भी कर रही है. यह फिल्म जल्द ही 70 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी के साथ ही यह फिल्म साल 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी.
वर्ल्ड वाइड किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार
एक्टर कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आपको बता दें कि फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए है. लोगों को कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की जोड़ी एक बार फिर से काफी पसंद आ रही है इससे पहले दोनों की जोड़ी ने भूल भुलैया 2 से धमाल मचाया था और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था.