SatyaPrem Ki Katha OTT Release: OTT पर रिलीज हुई कार्तिक-कियारा की ये नयी फिल्म, यहां देखें ये हिट फिल्म
SatyaPrem Ki Katha OTT Release: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के फिल्म सत्य प्रेम की कथा को देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा तरस रहे थे, लेकिन अब आपको बता दे कि अब आप इस फिल्म को घर बैठे देख सकते हैं, जी हां आपको बता दे कि यह फिल्म अब ओट पर रिलीज कर दी गई है। बता दे किस फिल्म की कथा को दर्शक ने खूब ज्यादा प्यार दिया है, फिल्म में सत्तू और कथा की केमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद किया गया कम बजट में बनी इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है वही अब इस फिल्म को ओट पर सरिता कर दिया गया है।
OTT पर रिलीज
सत्य प्रेम की कथा ईद के मौके पर 29 जून को थिएटर में रिलीज की गई थी, फिल्म नई बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी शुरुआत की थी और काफी ज्यादा पैसे में कमाए थे। अब मार्क्स ने सत्य प्रेम की कथा को ओट पर सरिता कर दिया है, ताकि जो लोग थिएटर में फिल्म को नहीं देख पाए थे अब वह घर बैठे इस फिल्म को देख सके और साथ ही इंजॉय कर सके।
कहां देखें फिल्म ?
आपको बता दे की कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सत्य प्रेम की कथा को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्टीम किया गया है, जहां इस मूवी को आप घर बैठे 24 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बता दे की सत्यप्रेम की कथा के बिजनेस पर नजर डालें तो फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ के साथ खाता खोला. इसके साथ ही वहीं, ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने 27.35 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस भी किया। और अभी तक इस फिल्म को प्यार मिल रहा है, और साथ ही ये भी कयास लगाए जा रहे है की इस फिल्म को अब OTT पर भी काफी जयादा प्यार मिलने वाला है।