बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल को देख Neha Kakkar को आई अपनी शादी की याद, पति के साथ रोमांटिक वीडियो किया शेयर

 
बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल को देख Neha Kakkar को आई अपनी शादी की याद, पति के साथ रोमांटिक वीडियो किया शेयर

शादियों का फेस्टिव शुरू हो गया है, और इसी के साथ टीवी और फिल्म के सितारों की शादी की खबरें मिलने लगी हैं. वहीँ इंडस्ट्री का क्यूट कपल नेहा कक्कर को अपने शादी के दिन याद आ गए. आपको बता दें की नेहा और रोहन की शादी को एक साल हो गए हैं. लेकिन दूसरों को शादी करता देख नेहा और रोहन को अपनी शादी के दिन याद आ रहे हैं. दोनों ने एक बेहद क्यूट वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अपने इमोशंस को जाहिर किए है. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha kakkar) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं.

साथ ही वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं जिससे वह फैंस के दिलों पर छा जाती हैं. वहीं नेहा अपने पति रोहनप्रीत के साथ भी अक्सर फोटो अपलोड करती रहती हैं. वहीं कल यानि 24 अक्टूबर को नेहा और रोहनप्रीत (Rohanpreet) ने शादी के सात फेरे लेकर एक दूसरे के हुए थे. वहीं कल के सेलिब्रेशन की नेहा ने आज कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

Neha kakkar ने शेयर की अपनी शादी की कुछ तस्वीरें

नेहा ने ये प्यारा सा वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में नेहा और रोहन कैजुअल से एथनिक ड्रेस में नजर आते हैं. नेहा ने पिंक कलर का ट्रेडिशनल वियर कैरी किया है तो वहीं रोहन ने ब्लू डेनिम जींस और शर्ट पहनी हुई है.

इस वीडियो में रोहन और नेहा अपने वेडिंग एंथम 'नेहू दा व्याह' पर बेहद ही रोमांटिक अंदाज में डांस कर रहे हैं. दोनों के चेहरे पर एक दूसरे के लिए प्यार झलक रहा है, साथ में डांस करते दोनों बड़े ही क्यूट दिख रहे हैं.

बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल को देख Neha Kakkar को आई अपनी शादी की याद, पति के साथ रोमांटिक वीडियो किया शेयर
Image Credits: Neha kakkar/Instagram

नेहा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है,  'सभी को शादी करते देखकर, हमें अपनी शादी की याद आ गई'. इस वीडियो के अंत में रोहन और नेहा की शादी की एक फोटो नजर आती है. नेहा और रोहन के इस रोमांटिक वीडियो को अब तक करीब पांच लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

लाइफस्टाइल से जुडी ख़बरों की तजा अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें

बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल को देख Neha Kakkar को आई अपनी शादी की याद, पति के साथ रोमांटिक वीडियो किया शेयर
Image credit: Instagram(NehaKakkar)

यह भी पढ़ें: Neha Kakkar ने अपनी आवाज में गाया ‘चांद मेरा नाराज है’ गाना, वीडियो फैंस को खूब आ रहा पसंद

यह भी देखें: Nepotism पर इन स्टार्स ने तोड़ी चुप्पी, एक ने कहा 'ये नहीं होता तो मेरा करियर नही होता'

https://youtu.be/EFWDxGGaC-0

Tags

Share this story