Selfiee Box Office Day 6: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी (Selfiee) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल होती नजर आ रही है. जहां शाहरुख खान की पठान ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए वहीं अक्षय कुमार की सेल्फी फ्लॉप साबित हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत करते हुए फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और अब छठे दिन का भी कलेक्शन आ चुका है. चलिए आपको भी बताते हैं फिल्म ने कितनी कमाई की.
छठे दिन फिल्म का हुआ इतना कलेक्शन
अक्षय कुमार की सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती नजर आ रही है. इस फिल्म में बेहद धीमी शुरुआत करते हुए पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था वहीं अब इस फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और छठे दिन भी इस फिल्म ने 1 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है. जिसके साथ है फिल्म का टोटल कलेक्शन 13.70 करोड़ रुपए हो गया है.
मंडे को फिल्म ने कमाए थे इतने करोड़
#BoxOffice Collections for #Selfiee:#AkshayKumar #EmraanHashmi Film drops big on Monday further despite poor weekend
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) February 27, 2023
Friday: 2.55 cr
Saturday: 3.80 cr
Sunday: 3.95 cr
Monday: 1.25 cr
Total: 11.55 cr nett https://t.co/y24PvnjeYn pic.twitter.com/JRCevXRVLC
अक्षय कुमार की सेल्फी (Selfiee) शुक्रवार को रिलीज हुई थी. पहले दिन से ही यह फिल्म काफी सुस्त दिखाई दे रही है और बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर इसलिए काफी कम कलेक्शन किया है वहीं सोमवार को इस फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 11.55 करोड़ रुपए हो गया है. हालांकि कार्तिक आर्यन की शहजादा भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.
इस फिल्म का रीमेक है सेल्फी
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का ऑफिशियल हिंदी रिमेक है. इस फिल्म में पृथ्वीराज और सूरज वेजरमूडु अहम भूमिका में नजर आए थे. वही अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा इस फिल्म में नुशरत भरुचा और डायना पेंटी भी लीड रोल में नजर आईं. हालांकि इतनी अच्छी स्टार कास्ट होने के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही है.
यह भी पढ़ें: Mission Majnu: पाकिस्तान के लोगों ने उड़ाया फिल्म मिशन मजनू का मजाक, लोग बोले ‘इनका हाल देखो..