Shah Rukh Khan Birthday: शाह रुख खान के घर के बाहर उमड़ा फैंस का हुजूम, बेटे अब्राहम के साथ आधी रात में आए घर के बाहर
Shah Rukh Khan Birthday: आज यानी 2 नवंबर को बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) अपना जन्मदिन मनाते हैं. शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग सिर्फ इंडिया में ही नहीं नहीं बल्कि बाकी देशों में भी कई ज्यादा है. शाह रुख खान की एक झलक देखने के लिए उनके फैंस काफी तरसते हैं लेकिन शाह रुख खान कभी अपने फैंस को निराश नहीं करते. ऐसे ही एक बार फिर से शाह रुख खान के फैंस उनके घर मन्नत के बाहर अपने चहेते सुपरस्टार को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे और शाह रुख खान ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया.
मन्नत के बाहर लगा फैंस का हुजूम
शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना बर्थडे (Birthday) मना रहे हैं और उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस भर भर कर जन्मदिन की बधाइयां उन्हें दे रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें शाह रुख खान के घर मन्नत के बाहर उनके फैंस हैप्पी बर्थडे के पोस्टर लेकर खड़े हुए हैं. आधी रात को शाह रुख खान अपनी बालकनी में आकर फैंस का अभिवादन करते हैं.वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाह रुख खान अपने बेटे अब्राहम के साथ दिखाई दे रहे हैं ऑर्फेंस का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं.
सबसे बड़े सुपरस्टार हैं शाह रुख
शाह रुख खान बॉलीवुड में 30 साल से काम कर रहे हैं और अपनी हर एक फिल्म से उन्होंने फैंस का दिल जीता है. शाह रुख खान का हर एक किरदार फैंस के दिलों में बैठा हुआ है और दुनिया उनके रोमांस की दीवानी है. चाहे बाजीगर हो या दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे उनका हर एक किरदार फैंस के दिलों को छू लेता है. शाह रुख खान रोमांस किंग कह जाते हैं और उनकी हर रोमांटिक मूवी जबरदस्त सुपरहिट होती है. शाह रुख खान की फैन फॉलोइंग इतनी है कि उनकी फिल्में विदेश में भी काफी देखी जाती हैं.
पठान से मचाएंगे धूम
शाह रुख खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते हैं और जल्दी फैंस का यह इंतजार खत्म होगा. शाह रुख खान की 2018 में जीरो फिल्म आई थी इसके बाद से शाहरुख खान की अभी तक कोई फिल्म नहीं आई है लेकिन शाह रुख खान अब जबरदस्त वापसी करेंगे. उनकी फिल्म पठान (Pathaan) अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है और इसका टीचर भी आ चुका है. टीचर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Mouni Roy ने बालकनी में दिखाईं अपनी दिलकश अदाएं, तस्वीरें देख दिलों की धड़कनों में आ जाएगी तेज़ी