Shark Tank India: Shaadi.com वाले Anupam Mittal ने Bigg Boss 4 की कंटेस्टेंट संग किया रोमांटिक डांस, ताबड़तोड़ वायरल हुआ वीडियो

 
Shark Tank India: Shaadi.com वाले Anupam Mittal ने Bigg Boss 4 की कंटेस्टेंट संग किया रोमांटिक डांस, ताबड़तोड़ वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्लीः टीवी शो 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आपको बता दें, Sony LIV का ये शो देश के नामी इंडस्ट्रियलिस्ट पर आधारित है। इसी के शो 'शार्क टैंक इंडिया' अमेरिकन रियलिटी शो से इंसपायर्ड है। इस बिजनेस रियलिटी शो में ऐसे बिजनेसमैन शामिल हुए हैं, जिसने अपनी मेहनत से वर्ल्डवाइड अपनी अलग नाम बनाई है।

इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मिडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में शो के जज और शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल (Anupam Mittal) मॉडल आंचल कुमार के साथ रोमांटिक डांस करते देखें जा सकते हैं।

जी हां, ये वीडियो scoop whoop ने अपने ऑफिसियल इंस्टा पेज पर पोस्ट किया है। दरहसल, ये वायरल वीडियो आंचल और अनुपम की शादी का है जो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें अनुपम और पत्नी आंचल रोमांटिक डांस परफॉर्म करते देखें जा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

यहां देखें वायरल वीडियो

इसी के साथ दोनों की शादी का टीज़र यूट्यूब पर हंगामा मचा रहा है। लोग अनुपम और आंचल के इस वेडिंग टीजर को बेहद पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें, आंचल एक मॉडल हैं, इसी के साथ वह बिग्ग बॉस 4 में बटोर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकीं हैं।

यहां देखें वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=P153z0lKCPc

आपको बता दें, अनुपम मित्तल पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ हैं। उन्होंने शादी डॉट कॉम की शुरुआत 1997 में Sagaai.com के रूप में की थी, और फिर अनुपम ने 1999 में इसका नाम बदलकर शादी डॉट कॉम कर दिया।व्यवसाय के साथ-साथ, अनुपम ने बॉलीवुड फिल्मों में भी निवेश किया है और फिल्म फ्लेवर्स और 99 के निर्माता भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने बेची अपने ‘पिता की निशानी’, जानिए कितने में बिका दिल्ली वाला बंगला

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=RmderDZfjdA










Tags

Share this story