Shefali Jariwala का खुलासा, दूसरी शादी पर लोगों ने कसे थे तानें
बिग बॉस फेम शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. शेफाली ने करियर की शूरूआत एलबम सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से की थी. इस गाने के बाद शेफाली की जिंदगी रातों-रात बदल गई थी.
लोग उन्हे 'कांटा लगा गर्ल' के नाम से जानने लगे. एक्ट्रेस शेफली जरीवाला सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने हॉट फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं. वहीं फैंस भी शेफाली पर खूब प्यार लुटाते हैं.
लेकिन इस बीच शेफाली ने अपनी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है जिसे जान हर कोई शॉक्ड है. दरअसल शेफाली की पहली शादी टूट चुकी है. जी हां उनका एक बार तलाक हो चुका है.
तलाक के बाद शेफाली ने दूसरी शादी पराग त्यागी (Prayag Tyagi) से की थी. लेकिन अब शेफाली जरीवाला ने अपने बीते दिनों को याद कर एक बड़ा खुलासा किया है.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शेफाली ने अपने तलाक के बारे में खुलकर बात की है और कहा, 'जब आपके साथ ऐसा होता है तो आपको लगता है कि दुनिया खत्म हो गई है। यह बहुत चुनौतीपूर्ण फैसला होता है.
आपको लगता है, अब आगे क्या होगा. जब मेरी शादी हुई और मेरा तलाक हुआ तब मैं एक जवान लड़की थी. यह मेरे लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय था लेकिन लोगों ने मुझे समझा और मेरे फैसले का सम्मान किया. इनमें मेरे माता-पिता, दोस्त और कई लोग शामिल हैं'
वहीं शेफाली आगे कहती हैं, 'जब आपके साथ यह होता है, आपको लगता है कि आपकी दुनिया खत्म हो गई है. आप यह सोचने लगते हैं कि जो आपके साथ हुआ वह गलत हुआ. एक वक्त ऐसा भी सामने आ जाता है जब आप प्यार में विश्वास करना ही छोड़ देते हैं, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ.
आप यह सोचने लगते हैं कि आपको किसी से प्यार नहीं हो सकता या फिर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं आएंगे लेकिन यह वक्त भी निकल जाता है' उन्होंने यह भी कहा कि वह तलाक के दौरान और दूसरी बार शादी करने पर लोगों के तानों का भी शिकार हुई हैं.