Shehnaaz Gill Birthday Special! ये है पंजाब की Katrina Kaif का Fat To Fit सीक्रेट, घटाया था 6 महीने में 12 किलो वजन

  
Shehnaaz Gill Birthday Special! ये है पंजाब की Katrina Kaif का Fat To Fit सीक्रेट, घटाया था 6 महीने में 12 किलो वजन

नई दिल्लीः 'बिग बॉस' के 13वें सीजन से (Bigg Boss 13) से फैंस के दिलों में अपनी एक पहचान बनाने वाली पंजाब की कैटरिना कैफ यानी शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपनी डेब्यू फिल्म हौंसला रख से धमाल कर रही हैं। जहां एक्ट्रेस काफी फिट और फाइन नजर आ रही हैं। काफी फिट नजर आ रही हैं। लेकिन आपको बता दें, पंजाब की कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड की कैटरीना कैफ की तरह फिट दिखने के लिए खुद पर खूब मेहनत कर पसीना बहाया है।

Shehnaaz Gill Birthday Special! ये है पंजाब की Katrina Kaif का Fat To Fit सीक्रेट, घटाया था 6 महीने में 12 किलो वजन
Shehnaaz Gill

आपको बता दें, बिग बॉस 13 में शहनाज को उनकी क्यूटनेस, मासूमियत और चबी फेस के लिए जाना जाता था। लेकिन अब शहनाज़ हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गयी हैं। वता दें, जब शहनाज ने 'बिग बॉस 13' में हिस्सा लिया था, तब एक्ट्रेस वजन 67 किलो था। लेकिन बाद में शहनाज ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को मदहोश कर दिया। शहनाज ने सिर्फ 6 महीने मे ही अपना 12 किलो वजन कम कर लिया था।

Shehnaaz Gill Birthday Special! ये है पंजाब की Katrina Kaif का Fat To Fit सीक्रेट, घटाया था 6 महीने में 12 किलो वजन
Image Credit: Shehnaaz Gill/Instagram

जी हां, ई-टाइम्स के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज गिल ने अपने वजन घटाने के पीछे के राज अपने चाहने वालों के साझा किया। इस बातचीत के में शहनाज़ ने खुद बताया की कैसे उन्होंने 12 किलोग्राम वजन कम किया। एक्ट्रेस ने अपने वेट लॉस सीक्रेट साझा करते हुए बताया की अगर आप अपनी डाइट में थोड़ा बदलाव लाते हैं। सब कुछ खाए लेकिन लिमिट में खाएं। शहनाज़ ने कहा, "आप कह सकते हैं कि मैंने अपने खाने में से नॉनवेज फूड, चॉकलेट और आइसक्रीम को हटा दिया और कुछ नहीं। में सब खाती थी लेकिन थोड़ा-थोड़ा।'

Shehnaaz Gill Birthday Special! ये है पंजाब की Katrina Kaif का Fat To Fit सीक्रेट, घटाया था 6 महीने में 12 किलो वजन
Image Credit: Shehnaaz Gill/Instagram

आपको बता दें, बिता साल शहनाज के लिए काफी चैलेंजिंग रहा। एक्ट्रेस ने अपने करीबी और खास दोस्त, बिग्ग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ल (Sidharth Shukla) को खोया। जिसके बात उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से दुरी बना ली। लेकिन अब धीरे-धीरे शहनाज संभाल रही हैं और अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ रही हैं। आपको बता दें, बहुत जल्द बिग्ग बॉस 15 के फिनाले (Bigg Boss 15 Grand Finale) में पंजाब की कैटरिना कैफ सुद्धार्थ को एक स्पेशल ट्रिब्यूट देती नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15 Promo- Grand Finale होगा खास, Shehnaaz Gill आएगीं Sidharth Shukla को देने प्यार भरा ट्रिब्यूट

जरूर देखें:

https://www.youtube.com/watch?v=fQg47QFAqnQ&t=3s

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी