Shehnaaz Gill ने मशहूर हॉलीवुड सिंगर Ariana Grande का गया गाना, वीडियो हो रहा है वायरल

 
Shehnaaz Gill ने मशहूर हॉलीवुड सिंगर Ariana Grande का गया गाना, वीडियो हो रहा है वायरल

पंजाबी की मशहूर सिंगर, मॉडल और एक्ट्रेस शहनाज गिल ( Shehnaaz Gill) का अंग्रेजी में हाथ बहुत टाइट है, ये तो सब को पता चल गया था जब वह पहली बार मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 13 में आई थी। उनकी अतरंगी इंग्लिश वोकैबलरी ने लोगों का दिल जीत लिया था। पर आपको ये जान कर हैरानी होगा कि शहनाज गिल( Shehnaaz Gill) अब अंग्रेजी भाषा में एक्सपर्ट हो चुकी है। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अंग्रेजी गानों में डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में शहनाज (Shehnaaz) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह इंग्लिश गाने एक ही रफ्तार में गाती हुई नज़र आ रही हैं।

शहनाज (Shehnaaz) ने गाया अंग्रेजी गाना

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाज(Shehnaaz) बड़े ही अच्छे तरीके से इंग्लिश गाना गाते हुए नज़र आ रही हैं। इस गाने में वह रैप करती हुई भी दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है -"मिड नाइट क्रेविंग"। शहनाज की इस वीडियो को अब 6 लाख से ज्यादा व्यूज, कॉमेंट और लाइक्स मिले हैं। वहीं एक यूजर ने कॉमेंट किया मुझे भी-'सोने से पहले आपको देखने की क्रेविंग हो रही है'। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा -"आप बहुत अच्छी हैं और बिना मेकअप और भी ज्यादा अच्छी चमको"।

WhatsApp Group Join Now

शहनाज के हैं 7.8 मिलन फॉलोअर्स

शहनाज (Shehnaaz Gill) जब बिग बॉस 13 में आई थी। तब उन्होंने अपने चुलबुले अदाओं से सबका दिल जीत लिया था। बिग बॉस से शहनाज को बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली की आज वह पूरे देश के दिलों पर राज कर रहीं हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें: टीम मेंबर से अपनी हील्स बदलवाती दिखीं Sehnaaz Gill, लोगों ने जमकर लगाई लताड़

Tags

Share this story