Shehnaaz Gill ने प्रॉमिसिंग फ्रेश फेस का जीता अवॉर्ड,ब्लैक स्टाइलिश आउटफिट में मचाया तहलका

पंजाब की कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और मशहूर सिंगर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने फैंस की काफी चहेती है। उनके अतरंगी स्टाइल पर ही उनके फैंस फ़िदा है उन पर। वह बिग बॉस सीजन 13 में आई थी। भले ही एक्ट्रेस ने शो नहीं जीता लेकिन उन्होंने शो के दौरान लाखों दिलों को जीत लिया।
शो के खत्म होने के बाद उन्हें कई प्रोजेक्ट्स के ऑफर आने लगे, वहीं एक्ट्रेस ने अपना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन कर सभी को चौका दिया, कुछ ही महीनों में उन्होंने अपना 12 किलो वजन कम कर लिया और हेल्थी से बोल्ड अवतार में नज़र आ रही हैं।
हाल ही में शहनाज फिल्म फेयर के कवर पेज पर नज़र आई थीं जिसे मशहूर फोटोग्राफर दब्बू रतनानी (Daboo Ratnani) ने शूट किया था।
वही सना ने एक और अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सना को प्रॉमिसिंग फेस अवॉर्ड से इकोनोमिक टाइम्स अवॉर्ड ने नवाजा है। इस अवॉर्ड के होस्ट एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) थे।
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों की ताज़ा अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें
Shehnaaz Gill के वर्क फ्रंट
आपको बता दें कि जल्द ही दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ शहनाज की फिल्म हौसला रख रिलीज होने वाली है। कुछ समय पहले सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज की फिल्म सिलसिला सिडनाज का रिलीज किया गया था। इसमें बिग बॉस के घर की अनसीन फुटेज दिखाई गई थी।
यह भी पढ़ें: Shehnaaz Gill ने मशहूर हॉलीवुड सिंगर Ariana Grande का गया गाना, वीडियो हो रहा है वायरल