Shehzada Box Office: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन स्टारर फिल्म शहजादा (Shehzada) सिनेमाघरों में ऑडियंस को अपनी तरफ नहीं खींच पा रही है. फिल्म को लेकर जितनी बातें हो रही थीं और लोगों ने इस फिल्म से जितनी उम्मीदें की थी यह फिल्म्स पर खरी नहीं उतर पाई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म काफी सुस्त चल रही है और अभी तक ये अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है. लोगों को उम्मीद थी कि यह फिल्म वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करेगी लेकिन वीकेंड पर भी इस फिल्म के कलेक्शन में कोई बदलाव नहीं आया.
संडे को करोड़ों में नहीं लाखों में हुई कमाई
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस (Shehzada Box Office)पर काफी धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है इस फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और अभी तक की फिल्म अपने बजट के पैसे भी नहीं निकाल पाई है. संडे को 80 लाख 60 हजार रुपए का कलेक्शन किया है. वही फिल्म का टोटल कलेक्शन 29.39 करोड़ रुपए हो गया है. शहजादा 17 फरवरी को रिलीज हुई थी
एक हफ्ते में हुआ था इतना कलेक्शन
कार्तिक आर्यन की शहजादा को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है. फिल्म से जिस तरह की उम्मीदें लगाई जा रही थी इस फिल्म में इस प्रकार का प्रदर्शन नहीं किया है. अब फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है और इस फिल्म में सातवें दिन 1.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 27.40 करोड़ रुपए हो गया है.
शहजादा ने पहले दिन कमाए थे इतने करोड़
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर 17 फरवरी को रिलीज हुई थी और तरन आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में मुस्लिम केवल 6 करोड़ रुपए की कमाई की है. आपको बता दें कि फिल्म 85 करोड़ रुपए के बजट में बनी है और इस हिसाब से ओपनिंग डे का कलेक्शन ठीक-ठाक माना जा रहा है. हालांकि शहजादा से लोगों को और ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन इस फिल्म में उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया.