Shehzada Promotion: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म शहजादा (Shehzada) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस समय दोनों फिल्म के प्रमोशन में जमकर लगे हुए हैं. 14 जनवरी को पूरा देश पोंगल लोहड़ी और मकर सक्रांति मना रहा है. इसी मौके पर कृति सेनन और कार्तिक आर्यन फैंस के बीच लोहड़ी का त्यौहार मनाने पहुंचे जहां उन्होंने अपने फैंस के साथ जमकर डांस किया और ढेर सारी मस्ती की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
कीर्ति और कार्तिक ने फैंस के साथ मनाई लोहड़ी
शहजादा के प्रमोशन (Shehzada Promotion) के लिए मेकर्स ने कुछ खास किया है. मुंबई में एक शानदार लॉन्च के बाद कार्तिक आर्यन और कृति सेनन लोहड़ी मनाने और ट्रेलर लॉन्च करने के लिए 13 जनवरी को पंजाब के जालंधर में पहुंचे. दोनों का स्वागत ढोल और भांगड़ा से हुआ. दोनों ने लोहड़ी के मौके पर लाल दुपट्टा पहना था और लोगों ने उनका स्वागत फूलों से किया. कृति सेनन और कार्तिक आर्यन ने लोगों के साथ जमकर मस्ती की और भांगड़ा किया.
कृति सेनन ने कार्तिक आर्यन को लेकर कही यह बात
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कृति सेनन ने अपनी और कार्तिक आर्यन की केमिस्ट्री के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि कार्तिक आर्यन के साथ काम करना काफी मजेदार रहा. उन्होंने कहा कि वह एक अच्छे दोस्त हैं और मैं उनके साथ काम करने में बहुत कंफर्टेबल हूं. कृति सेनन इसके आगे फिल्म के डायरेक्टर रोहित धवन की तारीफ करते हुए कहा कि रोहित ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है
सोशल मीडिया पर ट्रेलर ने मचाया धमाल
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी एक बार फिर से फैंस को दीवाना बनाने आ रही है. शहजादा का ट्रेलर लॉन्च (Shehzada Trailer) होते ही सोशल मीडिया पर इसने तहलका मच गया है. की शुरुआत में कार्तिक आर्यन एक्शन करते नजर आते हैं. इस फिल्म में परेश रावल कार्तिक आर्यन के पिता का रोल निभा रहे हैं. वही कार्तिक आर्यन ट्रेलर में कृति सेनन को पटाते नजर आ रहे हैं. फिल्म का पूरा ट्रेलर देखने के बाद समझ आ रहा है कि फिल्म एक्शन रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है और ऑडियंस को यह काफी पसंद आने वाली है.