Shilpa Shetty to Bobby Deol: ये बॉलीवुड स्टार्स हैं बड़े रेस्टोरेंट के मालिक
हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड हस्तियां और खिलाड़ी अपने फिल्मों, खेलों और विज्ञापनों से करोड़ों में कमाते हैं, जिनमें वे अपना कौशल दिखाते हैं. लेकिन जो हम नहीं जानते हैं, वह यह है कि उनमें से कई, ना केवल अपने तेज अभिनय व खेल के लिए जाने जाते है बल्कि बिज़नेस की दुनिया में भी उनका बड़ा नाम है. यहां तक की विराट कोहली भी एक रेस्टोरेंट के ऑनर हैं.
शायद आपको पता ना हो लेकिन आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी रेस्टोरेंट को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है. उन्होंने ने अपने नए रेस्टोरेंट के बारे में खुद सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की थी. ना सिर्फ कंगना बल्कि कई बॉलीवुड सितारों ने इस बिजनेस में हाथ आजमाया है और काफी सफलता भी प्राप्त की है. वे न केवल महान मनोरंजन कर्ता हैं, बल्कि बेहतर उद्यमी भी हैं. आइये जानते है कुछ सफल उद्यमी बॉलीवुड स्टार्स के बारे में.
ये बॉलीवुड सितारे हैं बड़े-बड़े रेस्टोरेंट के मालिक
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने न केवल पर्दे पर अपने अभिनय कौशल से दर्शकों को लुभाया है बल्कि उन्होंने व्यवसाय में भी अपनी प्रतिभा साबित की है. वह मुंबई में ‘ बंगाली माशी की रसोई ’नामक एक रेस्तरां चलाती है, जो आपको मामूली कीमत में विभिन्न प्रकार के प्रामाणिक बंगाली भोजन परोसता है। उनका दुबई में एक ज्वेलरी रिटेल स्टोर भी है, जिसे उनकी माँ संभालती है। उनकी एक प्रोडक्शन कंपनी भी है, जिसका नाम 'तंत्र एंटरटेनमेंट' है.
आशा भोसले (Asha Bhosle)
हर महान गीत के पीछे सच्ची प्रतिभा निहित है, और हर पुरस्कार विजेता रेस्तरां के पीछे सच्ची प्रेरणा निहित है. Asha’s की कहानी व्यक्तिगत जुनून और पाक नवाचार की कहानी है; जहां संगीत और भोजन एक साथ परिपूर्ण सद्भाव में आते हैं. आशा भोसले ने 2002 में WAIF शहर, दुबई में ‘ Asha’s ’ नामक एक रेस्तरां शुरू किया था. मगर आज Asha’s दो महाद्वीपों पर पांच देशों में 19 स्थानों पर स्थित है. भारत में इसकी कोई ब्रांच नहीं है.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
ग्लोबल आइकॉन बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने हॉल ही में नई यॉर्क में एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया है. उन्होंने सोशल मीडिया में तसवीरें साझा कर बताया की उनके इस भारतीय रेस्टोरेंट का नाम सोना है.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra)
शिल्पा शेट्टी मुंबई में ‘ रॉयल्टी क्लब ’नामक एक क्लब की मालिक हैं, जिसे यूरोपीय पुनर्जागरण और भारत की रॉयल्टी के मिश्रण में स्टाइल किया गया है. ना सिर्फ क्लब बल्कि वे एक रेस्टोरेंट और स्पा की भी मालकिन है. बता दे की उनके रेस्टोरेंट का नाम “बेस्टियन चेन” है जो की मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित हैं. वह IPL टीमों में से एक 'राजस्थान रॉयल्स' की सह-मालिक भी हैं.
सुनील शेट्टी (Sunil Shetty)
सुनील शेट्टी जिन्हें Bollywood का अन्ना कहाँ जाता है, वह 'मिस्चीफ डाइनिंग बार' और 'क्लब एच 2 ओ' के मालिक हैं, जिसकी मुंबई में कई ब्रांचेज हैं. देश के विभिन्न शहरों में उनके कई होटल और रेस्तरां हैं. उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसे 'पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट' नाम से जाना जाता है. यह प्रोडक्शन कंपनी ‘ भागमभाग ’ जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुकी है.
इसके अलावा, वह एक बुटीक भी चलाती हैं, जिसमें कई तरह के कपड़े हैं.
बॉबी देओल (Bobby Deol)
करोड़ों दिलो पे राज करने वाले बॉबी देओल एक दो नहीं बल्कि तीन रेस्टोरेंट के मालिक हैं. बॉबी ने 2006 में 'समप्लेस एल्स' नामक अपने रेस्तरां की शुरुआत की थी. उनका यह होटल लोगों के बीच स्वादिष्ट इंडियन और चाइनीज खानो की वजह से फेमस है. इसका अलावा वो एक बैंकेट हॉल भी चला रहे हैं जिसमें शादियों के अलावा वेडिंग रिसेप्शन और बाकी पार्टियां आयोजित की जाती हैं.
यह भी पढ़े : मालदीव जाकर छुट्टियां मनाने वाले सितारों पर जमकर बरसे Nawazuddin Siddiqui, कहा- कुछ तो शर्म करो