Shocking! Sushmita Sen का हुआ Rohman Shawl से Breakup, BF ने छोड़ दिया एक्ट्रेस का घर
नई दिल्लीः बॉलीवुड मशहूर और बेहद खूबसूरत हसीनाओं में से एक सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) हाल ही में वेब सीरीज 'आर्या' (Arya) के दूसरे सीजन 'आर्या 2' (Arya 2) में अपने जबरदस्त अभिनय से सुर्खियां बटोरती नजर आ रही हैं। सुष्मिता के काम और किरदार की चर्चा इस समय हर कोई कर रहा है।

आपको बता दें, इसी बीच एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। जी हां, एक्ट्रेस सुष्मिता काफी समय से बॉयफ्रेंड (BF) रोहमन शॉल (Rohman Shawl) को डेट कर रही हैं। और खबर है की दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में भी बंधने वाले थे। लेकिन इन चर्चाओं के बीच अब जानकारी आ रही है कि सुष्मिता और रोहमन का रिश्ता टूट गया है। खबर है की दोना का ब्रेकअप हो गया है।
बता दें, ईटाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहमन और सुष्मिता ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग (Sushmita Sen Breakup) कर लिए हैं। साथ ही रोहमन, एक्ट्रेस का घर छोड़ वापस अपने घर शिफ्ट हो गए हैं।
बीते दिनों सुष्मिता के साथ रोहमन की शादी की खबरें सामने आई थीं, जिसपर मॉडल ने सफाई देते हुए कहा था की 'सुष्मिता, उनकी बेटियां और मैं एक परिवार ही हैं। मैं, रेने और अलीशा के पिता जैसा ही हूं। हम नॉर्मल फैमिली की तरह रहते हैं। हम एक-दूसरे की कंपनी एन्जॉय करते हैं। यही वजह है कि हम इस सवाल पर ध्यान नहीं देते हैं कि 'आप शादी कब कर रहे हो?'। शादी कोई छिपाने वाली चीज नहीं है। अगर हम शादी के बंधन में बंधेंगे तो सबको पता चलेगा।'
साथ ही बता दें, सुष्मिता और रोहमन सोशल मीडिया पर अक्सर अपने प्यार का खुलकर इजहार करते और साथ ही प्यार भरी तस्वीरों को साझा करते रहते हैं। रोहमन का इंस्टाग्राम देखें तो हमरे उनकी बहुत से पोस्ट सुष्मिता और उनकी बेटियों के साथ मिलती है।