Siddharth-Kiara Wedding: जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे 'सिद्धार्थ मल्होत्रा' और 'कियारा आडवाणी', वेडिंग वेन्यू हुआ फाइनल

  
Siddharth-Kiara Wedding: जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे 'सिद्धार्थ मल्होत्रा' और 'कियारा आडवाणी', वेडिंग वेन्यू हुआ फाइनल

Siddharth-Kiara Wedding: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के फैंस बड़ी बेसब्री से उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. खबरों की माने तो कपल फरवरी में शादी करने की सोच रहे हैं. दोनों की शादी की तारीख और शादी के वे न्यू को लेकर रोज सोशल मीडिया पर अलग-अलग खबरें आ रही हैं. माना यही जा रहा है कि दोनों फरवरी के महीने में शादी के बंधन में बंधेंगे.

इस दिन होगी कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी

ईटाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) 2023 में 6 फरवरी को शादी करेंगे. दोनों की प्री वेडिंग का फंक्शन 4 और 5 फरवरी को रखा जाएगा. कहा जा रहा है कि इसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे हालांकि अभी दोनों की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.

इस जगह होगी कियारा सिद्धार्थ की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी कैटरीना कैफ और विकी कौशल की तरह शाही पैलेस में शादी करने का प्लान बनाया है. शादी में एकदम टाइट सिक्योरिटी का इंतजाम किया जाएगा और सारे फंक्शन पैलेस के अंदर ही रखे जाएंगे. राजस्थान के आलीशान जैसलमेर पैलेस होटल में कपिल के सारे फंक्शन रखे जाएंगे हालांकि अभी यह ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं है.

कियारा और सिद्धार्थ साथ सेलिब्रेट करेंगे न्यू ईयर

शादी की खबरों के बीच कियारा और सिद्धार्थ 29 दिसंबर को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे. दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई और लोगों का कहना है कि नया साल दोनों साथ में मनाएंगे. हाल ही में कुछ फोटो वायरल हुई जिसमें कियारा पर सिद्धार्थ मल्होत्रा रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी करण जौहर मनीष मल्होत्रा और नीतू कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि नए साल का जश्न दोनों साथ में मनाएंगे.

ये भी पढ़ें: Salman Khan Birthday: तय हो चुकी थी सलमान खान की शादी, आखिरी समय पर एक्टर ने किया मना, जानें क्या थी वजह?

Share this story

Around The Web

अभी अभी