Sidharth Kiara Wedding: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) शादी के अटूट बंधन में बंध चुका है. दोनों ने एक दूसरे को सूर्यगढ़ पैलेस में वरमाला पहनाई और सात जन्म तक साथ निभाने का वादा किया. वहीं कियारा आडवाणी ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. दोनों तस्वीरों में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो की लाइटों से जगमग आ रहा है.
लाइटों से जगमगाया सिद्धार्थ मल्होत्रा का घर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा का घर लाइटों से सजा हुआ है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अटूट शादी के बंधन में बंध चुके हैं और अब कियारा सिद्धार्थ के घर में उनकी बेटर हाफ बन के रहेंगी. खबरों के अनुसार जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 70 करोड़ के घर में शिफ्ट होंगे.
जैसलमेर एयरपोर्ट पर नजर आए थे सिद्धार्थ और कियारा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video) काफी वायरल हो रहा है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जैसलमेर एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. कियारा आडवाणी की मांग में सिंदूर है और दोनों साथ में बेहद क्यूट दिखाई दे रहे हैं. कपल को देखकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है और लोग दोनों को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
कियारा आडवाणी ने शेयर की शादी की खूबसूरत तस्वीरें
जिस पल का सबको बेसब्री से इंतजार था आखिर वो आ ही गया. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की वेडिंग फोटोज (Wedding Photos) सामने आ चुकी हैं और एक्ट्रेस ने खुद फैंस के साथ यह तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में कियारा और सिद्धार्थ बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. पोस्ट शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने लिखा अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. हम आप सब की दुआएं और प्यार चाहते हैं हमारी आगे की जर्नी के लिए.
ये भी पढ़ें: Sidharth Kiara Wedding: दूल्हे राजा की बारात की तैयारियां शुरू, घोड़ी से लेकर बैंड-बाजा सब हो चुका है रेडी