Sidharth Kiara Wedding: जैसलमेर के लिए रवाना हुईं दुल्हनियां कियारा आडवाणी, एयरपोर्ट पर खूबसूरत अंदाज में आईं नजर

Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं खबरों के मुताबिक 6 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों शादी रचाएंगे और इसके लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की होने वाली दुल्हनिया कियारा आडवाणी जैसलमेर के लिए रवाना हो चुकी हैं. सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
जैसलमेर के लिए रवाना हुईं कियारा आडवाणी
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें कियारा आडवाणी (Kiara Advani) कलिना के प्राइवेट एयरपोर्ट पर नजर आईं. कियारा आडवाणी कार से उतरकर कुछ लोगों से गले मिली और मीडिया की तरफ देखकर स्माइल भी किया. कियारा आडवाणी का यह वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा और फैंस इस वीडियो पर अलग अलग अंदाज में कमेंट भी कर रहे हैं.
कियारा और सिद्धार्थ का वेडिंग वेन्यू हुआ कन्फर्म

हाल ही में वायरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम पेज ने एक पोस्ट शेयर किया था जिस पर सूर्यगढ़ पैलेस जैसलमेर के अधिकारी के इंस्टाग्राम हैंडल से एक कमेंट किया गया. वायरल भयानी ने लिखा था कि 'हम कमेंट करेंगे और फिर जीप लेकर जैसलमेर जाएंगे जो लोग जैसलमेर के लिए सीधे चार्टर्ड प्लेन से नहीं जाएंगे ऐसे सेलेब्स को कवर करने के लिए हमारी एक टीम जोधपुर हवाई अड्डे पर इंतजार करेंगे'.
वायरल भयानी ने आगे लिखा कि 'हमें नहीं पता कि हमें क्या मिलने वाला है लेकिन ठंड के मौसम में सब मिलेंगे और अपनी पूरी कोशिश करेंगे. यह शादी 4 से 6 फरवरी के बीच सूर्यगढ़ पैलेस में होगी'. इस पोस्ट पर सूर्यगढ़ पैलेस के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट में अपना रिएक्शन दिया है और लिखा है 'सी यू सून' इसके साथ एक हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है.
शादी में होंगे शामिल सिर्फ 100 लोग
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की शादी में सिर्फ 100 मेहमान शामिल होंगे. इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, करण जौहर और कई बड़ी हस्तियों के साथ करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे. हालांकि अभी कोई भी ऑफिशियल इंफॉर्मेशन शेयर नहीं की गई है और ना ही किया हराया मल्होत्रा ने इसका कोई कंफर्मेशन दिया है
ये भी पढ़ें: Salman Khan Birthday: तय हो चुकी थी सलमान खान की शादी, आखिरी समय पर एक्टर ने किया मना, जानें क्या थी वजह?