Sidharth Kiara Wedding: दूल्हे राजा की बारात की तैयारियां शुरू, घोड़ी से लेकर बैंड-बाजा सब हो चुका है रेडी
Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज यानी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी दुल्हनिया कियारा आडवाणी को ले जाने के लिए काफी बेकरार हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें आपकी शायरी तैयारियां देखने को मिल रही हैं. तो चली आपको भी दिखाते हैं की बारात के लिए क्या-क्या तैयारियां हो चुकी हैं.
दूल्हे राजा की घोड़ी है तैयार
इंसटैंटबॉलिवुड ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जिस घोड़ी पर बैठेंगे जैसलमेर पहुंच चुकी है. इस वीडियो में वही घोड़ी दिख रही है जिस पर सिद्धार्थ मल्होत्रा बैठकर अपनी दुल्हनिया कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को लेने जाएंगे. भारत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही कियारा और सिद्धार्थ शादी के अटूट बंधन में बंध जाएंगे.
सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात है तैयार
स्टैंड बॉलीवुड ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा बारात में शामिल होने वाले बैंड वाले और सजावट वाले तैयार होते दिखाई दे रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात की तैयारियां शुरू हो चुकी है और जल्द एक्टर बारात लेकर निकल जाएंगे. फैंस को सिद्धार्थ और कियारा की शादी का बेसब्री से इंतजार है. और आज दोनों इस अटूट बंधन में बंध जाएंगे.
शादी के बाद 70 करोड़ के बंगले में रहेंगे सिद्धार्थ और कियारा
इंस्टेंटबॉलीवूड की रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी शादी के बाद 70 करोड़ के बंगले में शिफ्ट करेंगे. सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये बांग्ला सी फेसिंग होगा हालांकि शादी के बाद कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा के पाली हिल्स वाले घर में रहेंगे. जल्द दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे और शादी के बाद मुंबई में आलिशान रिसेप्शन होगा जहां बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
ये भी पढ़ें: Salman Khan Birthday: तय हो चुकी थी सलमान खान की शादी, आखिरी समय पर एक्टर ने किया मना, जानें क्या थी वजह?