Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तैयारियां हुईं शुरू! इस डिजाइनर का लहंगा पहनेंगी एक्ट्रेस
Sidharth Kiara Wedding: इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी की खबरें हर तरफ छाई हुई हैं. दोनों शेरशाह मूवी में साथ में नजर आए थे जिसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप की खबरें आने लगीं. बताया जा रहा है कि दोनों 6 फरवरी को शादी के बंधन में बनने वाले हैं इसी बीच कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
क्या मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहनेंगी कियारा आडवाणी?
हाल ही में सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ दिखाई दे रही हैं. कियारा आडवाणी को मनीष मल्होत्रा के साथ देखने के बाद शादी की खबरों ने और हवा पकड़ ली है. लोगों का कहना है कि कियारा आडवाणी अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनेंगी हालांकि अभी कियारा आडवाणी ने ऐसा कोई खुलासा नहीं किया है.
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा
Video: @SidMalhotra spotted at Delhi airport today!
— Sidharth Malhotra FC (@SidharthFC_) January 31, 2023
🎥: @pallavpaliwal#SidharthMalhotra #Delhi pic.twitter.com/G4fF07yDvL
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखाई दिए. आपको बता दें कि दिल्ली सिद्धार्थ मल्होत्रा का होमटाउन है और कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में करेंगे. दिल्ली से सिद्धार्थ अपने परिवार के साथ जैसलमेर के लिए रवाना होंगे. हालांकि दोनों की शादी की खबरों पर अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है.
वर्क फ्रंट
बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा की तो वह हाल ही में अपनी फिल्म मिशन मजनू (Mission Majnu) में नजर आए थे जो कि ओटीटी पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वह रश्मिका मंदाना के साथ दिखाई दिए थे. वही कियारा आडवाणी गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) में विकी कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आई थीं. कियारा कि यह फिल्म भी ओटीटी पर रिलीज हुई थी. हालांकि कियारा आडवाणी जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ सत्य प्रेम की कथा में दिखाई देने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: Salman Khan Birthday: तय हो चुकी थी सलमान खान की शादी, आखिरी समय पर एक्टर ने किया मना, जानें क्या थी वजह?