Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ और कियारा की शादी का वेन्यू हुआ फाइनल, सूर्यगढ़ पैलेस ने दिया कंफर्मेशन
Sidharth Kiara Wedding: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. हालांकि दोनों ने अभी तक शादी की खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. आपको बता दें कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. खबरों के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करेंगे और यह खबर अब फाइनल हो चुकी है. सूर्यगढ़ पैलेस ने खुद इसका कंफर्मेशन किया है. चलिए आपको भी बताते हैं पूरी खबर.
कियारा और सिद्धार्थ का वेडिंग वेन्यू हुआ कन्फर्म
हाल ही में वायरल भयानी नाम के इंस्टाग्राम पेज ने एक पोस्ट शेयर किया था जिस पर सूर्यगढ़ पैलेस जैसलमेर के अधिकारी के इंस्टाग्राम हैंडल से एक कमेंट किया गया. वायरल भयानी ने लिखा था कि 'हम कमेंट करेंगे और फिर जीप लेकर जैसलमेर जाएंगे जो लोग जैसलमेर के लिए सीधे चार्टर्ड प्लेन से नहीं जाएंगे ऐसे सेलेब्स को कवर करने के लिए हमारी एक टीम जोधपुर हवाई अड्डे पर इंतजार करेंगे'.
वायरल भयानी ने आगे लिखा कि 'हमें नहीं पता कि हमें क्या मिलने वाला है लेकिन ठंड के मौसम में सब मिलेंगे और अपनी पूरी कोशिश करेंगे. यह शादी 4 से 6 फरवरी के बीच सूर्यगढ़ पैलेस में होगी'. इस पोस्ट पर सूर्यगढ़ पैलेस के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट में अपना रिएक्शन दिया है और लिखा है 'सी यू सून' इसके साथ एक हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है.
शादी में होंगे शामिल सिर्फ 100 लोग
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की शादी में सिर्फ 100 मेहमान शामिल होंगे. इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, करण जौहर और कई बड़ी हस्तियों के साथ करीबी रिश्तेदार शामिल होंगे. हालांकि अभी कोई भी ऑफिशियल इंफॉर्मेशन शेयर नहीं की गई है और ना ही किया हराया मल्होत्रा ने इसका कोई कंफर्मेशन दिया है
मनीष मल्होत्रा से मिलने पहुंचीं कियारा आडवाणी
हाल ही में सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ दिखाई दे रही हैं. कियारा आडवाणी को मनीष मल्होत्रा के साथ देखने के बाद शादी की खबरों ने और हवा पकड़ ली है. लोगों का कहना है कि कियारा आडवाणी अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनेंगी हालांकि अभी कियारा आडवाणी ने ऐसा कोई खुलासा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: Salman Khan Birthday: तय हो चुकी थी सलमान खान की शादी, आखिरी समय पर एक्टर ने किया मना, जानें क्या थी वजह?