जानिए कैसा रहा पंजाबी सिंगर Sidhu Moosewala का गांव से स्टेज तक का सफर
नई दिल्लीः एक ज़माना था, जब लोग किशोर कुमार, आर डी बर्मन को सूना करते थे। लेकिन आज के युवा पंजाबी, पॉप और इंग्लिश गानों को सूना ज्यादा पसंद करते है। उन्हें पुराने गाने बोर लगते है। अब जैसे- जैसे वक्त बदलता, वैसे- वैसे ऑडियंस की पसंद भी बदली और नए- नए आर्टिस्ट, सिंगर्स म्यूज़िक इंडस्ट्री में आने शुरू हो गए। पंजाबी पॉप गाने लोगों को ज्यादा पसंद आने लगे हैं। आज हम बात करेंगे एक ऐसे पंजाब के सिंगर की जिन्होंने छोटे से गांव से निकल लोगों के दिलों में अपनी जगहा बनाई सिद्धू मूसेवाला के बारे। यह वही नाम है जिसके बारे में हर किसी ने सुना होगा। सिद्धू मूसेवाला एक ऐसे पंजाबी सिंगर हैं जिनके नैशनल के साथ-साथ इंटरनैशल फैन फॉलोईंग भी है। आज के हम बात करेंगे सिद्धू मूसेवाला कि ज़िदंगी के कुछ अनसुने किस्सों की।
सिद्धू और उनका सिख परिवार
सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्ध है। लेकिन इस नाम से इन्हें बहुत कम-ही लोग जानते होंगे क्योकि ये इंडस्ट्री में सिद्धू मुसेवाला के नाम से ज्यादा चर्चित हैं। दरअसल सिद्धू का जन्म 13 जनवरी 1990 को मानसा के गांव मूसा में हुआ था, हालांकि यह अपने में ही बात खास है कि सिद्धू ने अपने गांव के नाम को अपने नाम में शामिल कर, सिद्धू मूसेवाला रख लिया। सिद्धू के पिता का नाम भोला सिंह सिद्धू और माता का नाम चरण कौर सिद्धू है। साथ ही सिद्धू का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम गुरप्रीत सिंह सिद्धू है। यह एक सिख परिवार है। सिद्धू की मां गांव मूसा की सरपंच हैं।
शिक्षा
सिद्धू ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने गांव मूसा के एक सरकारी स्कूल से पूरी की। बाद में उन्होनें आगे की पढ़ाई के लिए लुधियाना के गुरू नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया, जहां से उन्होनें 2016 में ग्रेजुएशन पूरी की ।
पंजाब से कैनेडा का सफर
कॉलेज की पढ़ाई पूरी हो जाने के बाद सिद्धू अपना करियर बनाने के लिए कैनैडा चले गए। जहां उन्होनें कई बड़े पंजाबी सिंगर्स को गाने लिखकर भी दिए। शुरुआत में सिद्धू को गाने लिखने का शौक था, लेकिन बाद में उन्होनें खुद अपना गाना गाने के बारे में सोचा। सिद्धू ने "जी-वैगन" पहला गाना गाया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। इसके बाद सिद्धू ने स्टेज शोज़ करना शुरु कर दिया, और उनको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होने लगे।
कॉन्ट्रोवर्सी किंग
फेम के साथ-साथ सिद्धू का कॉन्ट्रोवर्सी से भी गहरा नाता जुड़ा रहता है। दरअसल सिद्धू किसी भी स्टेज-शो के दैरान किसी भी पंजाबी कलाकार पर तंज कस देते हैं। जिस कारण वह सोशल मीडिया की सुर्खियों में नज़र आते रहते हैं। इससे पहले भी कई बार इन्होनें पंजाबी सिंगर करण औजला पर तंज कसे थे जिस कारण यह एक बहुत बड़ी कौंट्रोवर्सी का मुद्दा बन गया था। जबकि बीते दिनों सिद्धू को सिख धर्म की खिलाफत का भी सामना करना पड़ा। साथ ही कई बार सिद्धू पर पुलिस FIR के मामले दर्ज हो चुके हैं। हालांकि 2020 में सिद्धू पर युवाओं को भड़काने का आरोप भी लगाया जा चुका है। सिद्धू पंजाब के सबसे महंगे सिंगर्स में से एक हैं। इस्टाग्राम पर इनकी फैन फोलोइंग भी मिलियंस में हैं।
यह भी पढ़ें: Kriti Sanon हैं लक्ज़री कार की शौकीन, खरीदी 2.43 करोड़ की गाड़ी