सोशल मीडिया सेंसेशन Samantha पर चढ़ा स्कीइंग का खुमार, बिगड़ा बैलेंस और गिरीं धड़ाम...देखें Video

नई दिल्लीः साउथ सेंसेशन सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं। बीते कुछ महीनों से एक्ट्रेस अपनी निझी लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। वहीं, अब सामंथा का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। जिसमें वो स्कीइंग करते धड़ाम से गिरती नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया सेन्सेशन सामंथा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना यह वीडियो साझा किया है। जिसमें वो बर्फ के बीच एडवेंचर की ट्रेनिंग लेती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में समांथा को शानदार स्कीइंग करते देखा जा सकता है। लेकिन इस दौरान एक मौका आता है, जब सामंथा अपना बैलेंस खो देती हैं और धड़ाम से नीचे गिर पढ़ती हैं ।

आपको बता दे, समांथा ने इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, '100 फाल्स में से एक…केट मुझे बचाओ।' यकीनन इतनी तेज रफ्तार में स्कीइंग करना काफी मुश्किल है, लेकिन सामंथा काफी देर तक बैलेंस कर अपने फैंस को मोटिवेट करती नजर आई हैं।
यहां देखें वीडियो
आपको बता दें सामंथा के इस वीडियो को काफी पंसद कर रहे हैं। साथ ही धड़ाधड़ लाइक ठोकते कमेंटबाजी करते नजर आ रहे हैं। वहीं सामंथा के कुछ फैंस ऐसे हैं जो उनके इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन को हार्ट और फायर इमोजी से भरे जा रहे हैं। सामंथा के वीडियो पर बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने पत्नी साइना नेहवाल (Saine Nehwal) को टैग करते हुए लिखा है,'जिस तरह से सामंथा ने स्पीड में ये एडवेंचर किया है इसे आजमाना होगा।'