डीएमके लीडर पर भड़कीं सोना महापात्रा, महिलाओं के फिगर पर की थी टिप्पणी

 
डीएमके लीडर पर भड़कीं सोना महापात्रा, महिलाओं के फिगर पर की थी टिप्पणी

बॉलीवुड गायिका सोना महापात्रा डीएमके (Dravida Munnetra Kazhagam) नेता द्वारा महिलाओं के 'फिगर' पर की विवादित टिप्पणी पर गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल डीएमके नेता डिंडीगुल लियोनी ने एक पॉलिटिकल कैंपेन के दौरान कहा था कि देश की मॉडर्न औरतें अब '8' नंबर के शेप की तरह नहीं दिखतीं क्योंकि वे विदेशी गाय का दूध पीती हैं. सोना ने इस तरह के कमेंट करने वालों को मूर्ख और समाज के लिए खतरनाक बताया है.

सोना ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्ववीटर पर ट्वीट कर कहा कि तमिलनाडु से लेकर उत्तराखंड तक कई इनके बीच और बाहर भी होंगे, मूर्खों को सेक्सिम और महिला विरोधी बीमारी गहराई से जोड़ती है। क्या ये मूर्खता वाकई लोगों को आकर्षित करती है? सस्ती हंसी के लिए कुछ भी या फिर सोच-समझकर पौरुष का खतरनाक जर्म फैलाने के लिए?

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/sonamohapatra/status/1375036283639238659?s=20

क्या कहा था डिंडीगुल लियोनी ने

एक कैंपेन के दौरान डिंडीगुल ने कहा था, ''महिलाएं अपना शेप खोती जा रही हैं और टंकी जैसी लगने लगी हैं. लोग विदेशी गायों से दूध निकालते हैं. महिलाएं विदेशी गायों का दूध पीती हैं इस वजह से उनका वजन बढ़ रहा है. पुराने दिनों में महिलाओं के हिप्स 8 नंबर जैसे दिखते थीं. जब वे बच्चा गोद में उठाती थीं तो बच्चा हिप्स पर टिका रहता था. लेकिन अब टंकी जैसी हो गई हैं जिसकी वजह से महिलाएं बच्चा हिप्स पर कैरी नहीं कर पातीं.''

https://twitter.com/HLKodo/status/1374623584572862467?s=20

तीरथ सिंह भी रहे विवाद में

उल्लेखनीय है कि हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी महिलाओं की फटी जीन्स पर टिप्पणी करके विवादों में आ गए थे. रावत ने रिप्ड जीन्स पहनने वाली एक महिला का उदाहरण देते हुए कहा था, ''इनके घुटने दिखते हैं ये बच्चों को क्या संस्कार देंगी. हालांकि इस पर विवाद बढ़ता देख मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने माफी भी मांग ली थी. उन्होंने कहा था कि बयान से किसी की भावनाएं आहत हुईं तो मैं माफी मांगता हूं.''

यह भी पढ़ें.Kangana Ranaut: रिप्ड जींस वाले बयान पर बोली Kangana, घुमा-फिराकर कही ऐसी बात

Tags

Share this story