Sonali Phogat: सोनाली फोगाट को कैसे मिली पहचान, जानिए राजनीति में किसके सहारे रखा कदम

  
Sonali Phogat: सोनाली फोगाट को कैसे मिली पहचान, जानिए राजनीति में किसके सहारे रखा कदम

Sonali Phogat: हरियाणा के हिसार जिले से बॉलीवुड का सफर करने वालीं सोनाली फोगाट अब हमारे बीच नहीं रहीं. सोमवार रात को अचानक हार्ट अटैक पड़ने से उनकी मौत हो गई है. इस खबर को जानकर हर कोई उदास और गम में डूबा हुआ है. वहीं आज हम आपको बताएंगे कि सोनाली की लाइफ कैसे रही और उन्हें पहचान कैसे मिली. साथ ही राजनीति में उन्होंने किसके सहारे से कदम रखा है...

सोनाली का जन्म 21 सितंबर 1979 को हिसार के एक गांव भूटान में हुआ था, उनके पिता किसान थे. साल 2006 में सोनाली ने अपने करियर की शुरुआत हिसार दूरदर्शन के लिए एंकरिंग से की थी. फिर साल 2008 में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली, फिर उन्होंने साल 2019 में भाजपा से उन्हें टिकट मिल गई और आदमपुर विधानसभा सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

यहाँ पढ़े :  मनोरंजन जगत के दिन और बॉलीवुड की हर रात की कहानी

इसके अलावा सोनाली कई सारे पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज में अपनी शानदार परफार्मेंस दे चुकी हैं. साल 2019 में ही उन्होंने अपनी पहली फिल्म छोरियां छोरों से कम नहीं होती में भी अपना जबरदस्त अभिनय किया था.  

ऐसे हुई थीं भाजपा में शामिल

सोनाली फोगाट ने पिछले हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी थीं. वहीं इंदौर से सांसद रही सुमित्रा महाजन ताई ने घर पर उनका काफी आना जाता था. उन्होंने ने ही सोनाली को भाजपा में शामिल कराया था फिर उन्होंने ही नितिन गडकरी से भी उनकी मुलाकात कराई थी.

ये भी पढ़ें: 13 घंटे पहले सोनाली ने सिर पर पगड़ी बांधकर दिखाया था शाही अंदाज, देखिए आखिरी वीडियो

यहां देखें :  सपना से कोमल तक के मनोरंजक हरियाणवी वीडियो

यहां देखें :  मनोरंजक भोजपुरी ठुमकों का रंगा रंग मंच

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी