Sonu Sood ने शूटर कोनिका के घर भेजी जर्मन राइफल, बोले- अब ओलंपिक मेडल पक्का

 
Sonu Sood ने शूटर कोनिका के घर भेजी जर्मन राइफल, बोले- अब ओलंपिक मेडल पक्का

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू (Sonu Sood) सूद लोगों की मदद कर उनके दिलों पर छाए हुए हैं. सोनू की मदद से कई परिवारों के चेहरों पर खुशी लौटी है. वहीं अब सोनू ने मशहूर शूटर कोनिका लायक (Konica Layak) को जर्मन राइफल देकर उनकी मदद की है. इस राइफल की कीमत ढाई लाख रुपये है. इसके बाद सोनू ने ट्वीट कर लिखा है कि इंडिया का ओलंपिक मेडल पक्का. अब बस दुआओं की जरूरत है.

दरअसल, धनबाद की रहने वाली अंतराष्ट्रीय शूटर कोनिका लायक ने 10 मार्च को सोनू से ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि सर मेरे पास खुद की राइफल नहीं होने के कारण मुझे अपने दोस्तों से उधार मांगकर टूर्नामेंट खेलना पड़ता था. इसके बाद सोनू ने रिट्वीट कर कहा कि जल्द ही आपके पास एक राइफल पहुंच जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/SonuSood/status/1408725635099336706

फिर जब 25 जून को कोनिका के घर जर्मन राइफल पहुंची तो उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. इसके बाद कोनिका ने ट्वीट कर लिखा कि ' सोनू सूद सर मेरी बंदूक़ आ गई. मेरे परिवार में ख़ुशी की लहर फैल गई है और पूरा गांव आपको आशीर्वाद दे रहा है. जुग जुग जीयो सोनू सूद सर'. गौरतलब है कि यह राइफल जर्मनी से आई है इसलिए इसे धनबाद तक पहुंचने में देर हुई है.

कोनिका के इस ट्वीट के बाद सोनू ने उनके ट्वीट को शेयर कर लिखा कि इंडिया का ओलंपिक मेडल पक्का. अब बस दुआओं की जरूरत है. आपको बता दें कि सोनू अपनी संस्था 'सूद फाउंडेशन' के माध्यम से लोगों की मदद करते रहते हैं. साथ ही उनकी संस्था की टीम भी समय-समय पर लोगों की मदद करती है.

ये भी पढ़ें: जब Sofia Hayat को ट्रोलर्स ने कहा ‘सस्ती पॉर्न स्टार’, भड़की Sofia ने वीडियो शेयर कर सुनाई खरी खोटी

Tags

Share this story