Srinidhi Shetty ने अपने लुक्स से बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हीरोइंस को दी मात, वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल हर अंदाज में ढाया कहर

केजीएफ 'चैप्टर 1' के बाद केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) में श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीता. बड़े-बड़े दिग्गज कलाकारों के बीच जैसे कि साउथ सुपरस्टार यश (Yash), संजय दत्त (Sanjay Dutt), रवीना टंडन (Raveena Tandon), इन सब के बीच अपनी एक्टिंग से लोगों को आकर्षित करना कोई मामूली बात नहीं है लेकिन श्रीनिधि ने कर दिखाया. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स के लिए भी काफी जानी जाती हैं श्रीनिधि.
श्रीनिधि शेट्टी(Srinidhi Shetty) के 8 ग्लैमरस अवतार

फैशन इंडस्ट्री में श्रीनिधि शेट्टी (Srinidhi Shetty) अपना सिक्का जमा चुकी हैं. श्रीनिधि साल 2016 में मिस दीवा सुपर नेशनल रही हैं.

श्रीनिधि शेट्टी ने मिस साउथ इंडिया मिस, कर्नाटक मिस, ब्यूटीफुल स्माइल जैसे कई सारे मॉडलिंग कंपटीशन जीते हैं.

श्रीनिधि की डेब्यु फिल्म केजीएफ वन है. अपनी पहली ही फिल्म से श्रीनिधि शेट्टी ने फैंस के दिलों में जगह बना ली.

इस फिल्म में श्रीनिधि ने 'रीना' का किरदार निभाया था जिसमें उनके एटीट्यूड के लोग दीवाने हो गए थे.

केजीएफ चैप्टर वन की सक्सेस के बाद श्रीनिधि ने चैप्टर 2 मैं भी अपना दबदबा कायम रखा और इस फिल्म से भी फैंस का दिल जीता.

अपनी डेब्यू फिल्म के लिए श्रीनिधि को SIIMA अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था.

श्रीनिधि अब तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी दिखाई देंगी. बहुत जल्द श्रीनिधि कोबरा फिल्म में दिखाई देंगी.

इस फिल्म में श्रीनिधि के साथ एक्टर विक्रम सरजानू खालिद मिया और रोशन मेथी जैसे कलाकार दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: Nora Fatehi को मिल गया है उनका जीवनसाथी, जल्द ही करने वाली हैं शादी… खबर पढ़ें