{"vars":{"id": "109282:4689"}}

SS Rajamouli On RRR: नाटू नाटू को अवार्ड मिलने के बाद राजामौली के बदले तेवर, बोले 'RRR बॉलीवुड फिल्म नहीं...

 

SS Rajamouli On RRR: इस साल हुए 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2023 (Golden Globe Awadrs 2023) में एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर ‌(RRR) के गाने नाटू नाटू (Natu Natu) को गोल्डन ग्लोब अवार्ड से सम्मानित किया गया. अवार्ड मिलने के बाद से ही फिल्म आर आर आर और एसएस राजामौली काफी चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों का कहना है कि यह गाना इतना भी खास नहीं था कि इसे इतना बड़ा सम्मान दे दिया गया हालांकि बॉलीवुड की सभी बड़ी हस्तियों ने गाने को अवार्ड मिलने पर डायरेक्टर और पूरी टीम को बधाई दी है. इसी बीच अब राजामौली ने इस पर चुप्पी तोड़ी है‌ और एक चौका देने वाला बयान दिया है.

राजामौली ने RRR को लेकर कही यह बात

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने हाल ही में डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका के साथ अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर कहा कि आरआरआर RRR एक बॉलीवुड फिल्म नहीं है यह भारत के साउथ की एक तेलुगु फिल्म है जहां से मैं आता हूं लेकिन मैं फिल्म को रोकने और आपको संगीत और डांस का एक टुकड़ा देने के बजाय कहानी को आगे बढ़ाने के लिए गाने बनाता हूं. यह बात राजामौली रिपब्लिक वर्ल्ड डॉट कॉम के हवाले से कही गई है.

नाटू नाटू गाने पर क्यों मचा है बवाल?

दरअसल हाल ही में हुए 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड में एसएस राजामौली की फिल्म आर आर आर के सुपरहिट गाने नाटू नाटू को बेस्ट सॉन्ग का पुरस्कार मिला. इस गाने पर फिल्म के सितारे रामचरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) में जबरदस्त डांस किया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. लोगों ने इस पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे.

PM Modi ने RRR की पूरी टीम को दी थी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए आरआरआर की पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि यह एक ऐतिहासिक पल है फिल्म के कंपोजर एस एस कीरावाणी एसएस राजामौली और आर आर आर की पूरी टीम को बधाइयां. हर भारतीय को इस समय गर्व महसूस हो रहा है. प्रधानमंत्री ने पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर्स को टैग भी किया है.

ये भी पढ़ें: Amrish Puri Death Anniversary: फिल्मों में आने से पहले बीमा करते थे अमरीश पुरी, विलन बनके जीता सबका दिल