Sulochana Latkar: बेहद कम उम्र में हुई थी एक्ट्रेस की शादी, बॉलीवुड में निभाया कई सुपरस्टार की मां का किरदार

  
Sulochana Latkar: बेहद कम उम्र में हुई थी एक्ट्रेस की शादी, बॉलीवुड में निभाया कई सुपरस्टार की मां का किरदार

Sulochana Latkar: बॉलीवुड में कई सुपरस्टार की मां का किरदार निभा चुकीं सुलोचना का 4 जून 2023 को निधन हो गया. एक्ट्रेस की उम्र 94 साल थी और एक्ट्रेस को 7 से संबंधित बीमारी थी जिसके कारण उनकी मौत हो गई. एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1942 में की थी और उन्होंने पूरे 65 साल फिल्म इंडस्ट्री को दिए जिसमें हिंदी से लेकर मराठी फिल्में शामिल हैं. एक्ट्रेस की आखिरी फिल्म 2007 में आई थी जिसका नाम था परीक्षा.

निभाया इन सुपरस्टार की मां का किरदार

एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर (Sulochana Latkar) ने वैसे तो बॉलीवुड में कई सारी फिल्में की है और अलग-अलग किरदार निभाए हैं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की मां के रूप में पसंद किया गया. सुलोचना ने अमिताभ बच्चन को उनके जन्मदिन पर अपने हाथ से लिखा हुआ एक लेटर दिया था. एक्ट्रेस की मौत की खबर सुनकर पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे में है और यकीनन अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र भी इस खबर को सुनकर काफी दुखी होंगे.

पद्मश्री से सुलोचना क्या हुआ था सम्मान

एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता और उन्हें कई सारे पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया. सन 1999 में एक्ट्रेस को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था इसके बाद 2004 में उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया गया था. इसके अलावा एक्ट्रेस को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से भूषण अवार्ड भी दिया गया था. भले ही आज एक्ट्रेस हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी अदाकारी और उनके किरदार हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे.

कम उम्र में हुई थी शादी

एक्ट्रेस सुलोचना लटकर ने 14 साल की उम्र में शादी कर ली थी. एक्ट्रेस की एक बेटी भी थी जिसका नाम था कंचन घाणेकर. सुलोचना की बेटी की शादी मराठी स्टेज के पहले सुपरस्टार काशीनाथ घाणेकर से हुई थी. काशीनाथ का निधन 56 साल की उम्र में हो गया था. दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम है रश्मि घाणेकर.

Share this story

Around The Web

अभी अभी