Suneel Grover: कपिल शर्मा के शो में क्या फिर से लौटेगी गुत्थी?
एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर,‘द कपिल शर्मा शो’ के शो में फिर से वापसी करने वाले हैं. आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर ने इस शो में गुत्थी के किरदार के लिए खूब तारीफ बटोरी थी. इस शो में कपिल शर्मा के साथ उनकी कॉमेडी के चर्चे मीडिया में छाए रहते थे. लेकिन एक शो के दाैरान दोनों में नोक-झोंक हो गई जिसके चलते दोनों अलग हो गए. उसके बाद से सुनील का कॉमेडी शो में वापसी को लेकर अकस्र अफवाहें उड़ती रहती हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से सुनील ग्रोवर की शो में वापसी होनें की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील दोबारा कपिल शर्मा शो में वापसी करने वाले हैं। हालांकि, सुनील ग्रोवर का इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
आपको बता दें कि इस समय सुनील ग्रोवर कई लाइव शोज को करने में व्यस्त हैं। वह अपने कॉमिक किरदारों से दर्शकों का लाइव मनोरंजन कर रहे हैं। इन शोज का सुनील ग्रोवर ने एक पोस्टर भी शेयर किया था।
मालूम हो कि सुनील ग्रोवर फिल्म ‘बागी’ और ‘भारत’ में नजर आए थे। इसके साथ ही वेब सीरीज ‘ताडंव’ का भी यह हिस्सा रहे हैं। हर किसी की तरह सुनील ग्रोवर की जिंदगी में भी कई उतार-चढ़ाव आए। बतौर एक्टर इन्होंने काफी स्ट्रगल किया। लोगों के पास जाकर काम मांगा। ऑनस्क्रीन सभी को इनके किरदार पसंद आए।
इसके साथ ही सुनील ग्रोवर, विकास बहल की कॉमेडी वेब सीरीज में भी व्यस्त हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने पूरी टीम के साथ एक वीडियो शेयर किया था। लिखा था कि यह मंजन नहीं, मनोरंजन है।
यह भी पढ़ें: Swara Bhasker को Anurag और Taapsee की तारीफ करना पड़ा भारी, ट्रोलर्स ने लगाई लताड़