Sunil Dutt Birth Anniversary: नरगिस की बीमार हालत देख टूट गए थे सुनील दत्त, डॉक्टर्स की किस बात से 'पैरों तले खिसक गई थी ज़मीन'?

  
Sunil Dutt Birth Anniversary: नरगिस की बीमार हालत देख टूट गए थे सुनील दत्त, डॉक्टर्स की किस बात से 'पैरों तले खिसक गई थी ज़मीन'?

Sunil Dutt Birth Anniversary: बॉलीवुड सिनेमा की खुबसूरत अदाकारा नरगिस और अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) का प्यार किसी से छिपा नहीं है. हर कोई इस बात से वाकिफ है कि सुनील दत्त, नरगिस (Nargis) के लिए कितने दीवाने थे. लेकिन कभी किसी ने नहीं सोचा था कि इस खुबसूरत लव बर्ड्स को किसी की बुरी नज़र लग जाएगी. जी हां अभिनेता सुनील दत्त का प्यार ऐसा परवान चढ़ा की नरगिस हमेशा के लिए उनकी हो गईं. आइये जानते हैं नरगिस और सुनील दत्त से जुड़ा ये किस्सा.

जब नरगिस को हुआ था कैंसर

नरगिस और सुनील दत्त की शादी-शुदा जिंदगी बहुत खूबसूरत रही. दोनों के बीच सबकुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन इनकी जिंदगी में उस समय भूचाल आ गया जब सुनील दत्त को यह पता चला कि नरगिस कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. सुनील दत्त किसी भी कीमत पर नरगिस को ठीक करवाना चाहते थे, वह नहीं चाहते थे नरगिस उनसे दूर जाएं. सुनील दत्त से किसी तरह खुद को संभाला. वह नरगिस के इलाज के लिए दुनिया के सबसे अच्छे डॉक्टर्स की तलाश करने लगे.

नरगिस की बीमार हालत से टूट गए थे सुनील

इसी के चलते वह नरगिस को लेकर विदेश चले गए. यहां आखिरकार नरगिस का इलाज शुरू हुआ. उनकी कीमोथेरेपी होने लगीं, लेकिन इसका दर्द ऐसा था कि नरगिस तड़प उठती थीं. सुनील दत्त के लिए उन्हें इस हाल में देखना बेहद मुश्किल था. हालांकि वक्त का पहिया ऐसा चला कि नरगिस इस बीमारी से उबरने से पहले ही कोमा में चली गईं. जिस वजह से सुनील पूरी तरह टूट गए.

डॉक्टर्स ने सनिल दत्त को दी थी नरगिस को मरने की सलाह

वहीं कई दिनों बाद भी जब नरगिस की हालत में कोई सुधार होता नहीं दिखा तो डॉक्टर्स ने ही सुनील दत्त को सलाह दी कि वह नरगिस का लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा दें, ताकि वह हमेशा के लिए चैन की नींद सो सकें. इस बात को सुनकर अभिनेता हैरान थे. बता दें कि दत्त साहब मे नरगिस को मारने से इंकार कर दिया था. वह दिन-रात दुआ करते थे कि नरगिस ठीक हो जाएं. फिर अचानक खबर मिली की नरगिस कोमा से बाहर आ गईं हैं.

दूसरी तरह नरगिस और सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त (Sanjay Dutt) की डेब्यू फिल्म 'रॉकी' रिलीज होने के लिए तैयार थी. लेकिन अचानक खबर मिली की नरगिस इस दुनिया में नहीं रहीं. यह 3 मई 1981 का दिन था. जब उन्होंने हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर लीं.

Share this story

Around The Web

अभी अभी