Sunny Deol On OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म से गदर 2 की टक्कर पर बोले सनी देओल, कहा 'बराबरी पर मत…

Sunny Deol On OMG 2 and Gadar 2 Clash: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) स्टारर फिल्म गदर 2 (Gadar 2) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है वहीं दूसरी तरफ खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ओएमजी 2 (Gadar 2) भी 11 अगस्त को रिलीज होगी. अब सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है कि कौन सी फिल्म ज्यादा कमाई करेगी. इसी सवाल के चलते एक्टर सनी देओल ने अपना जवाब दिया है. चलिए आपको भी बताते हैं कि एक्टर ने दोनों फिल्मों के बारे में क्या कहा.
सनी देओल ने दोनों फिल्म के टकराव को लेकर दिया यह जवाब
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हुए एक इंटरव्यू में सनी देओल से गदर 2 और ओएमजी 2 की टक्कर (Sunny Deol On OMG 2 and Gadar 2 Clash) पर सवाल पूछा गया. एक्टर ने जवाब देते हुए इसके पहले पार्ट यानी 'गदर: एक प्रेम कथा' और 'लगान' के कनेक्शन कि बात की. उन्होंने बताया 'जब गदर रिलीज होने वाली थी तो लोग लगान की काफी तारीफ कर रहे थे और कह रहे थे कि यह क्लासिक मूवी है. कुछ लोगों ने यह भी कहा था की कदर पुराने समय की फिल्म है'. एक्टर ने बताया कि 'गदर ने 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था दूसरी तरफ लगान की कमाई बेहद कम रही थी'.
बोले 'बराबरी पर मत लाओ'
सनी देओल ने अपनी एक और पुरानी फिल्म 'घायल' को भी याद किया और कहा कि 'जब घायल फिल्म रिलीज हुई थी तो उसके साथ फिल्म दिल भी रिलीज हुई थी लेकिन उनकी फिल्म पर इसका कोई असर नहीं पड़ा था'. एक्टर ने कहा कि 'लोगों को फिल्में कंपेयर करना पसंद है'. आखिर में जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि जो फिल्म ज्यादा अच्छी होती है उसे दूसरी फिल्मों के साथ कंपेयर ना करें'. उन्होंने कहा कि 'जिस चीज की बराबरी ना हो वह ना करें'.
ये भी पढें: Chup Movie Release: ‘ब्रह्मास्त्र’ को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है यह फिल्म, रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड