Film Jaat: सनी देओल का साउथ सिनेमा में डेब्यू, फिल्म 'जाट' का फर्स्ट लुक जारी, बर्थडे पर फैंस को मिला तोहफा

 
Film Jaat: सनी देओल का साउथ सिनेमा में डेब्यू, फिल्म 'जाट'

Film Jaat: सनी देओल ने अपने 67वें बर्थडे के मौके पर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। सनी देओल की साउथ इंडस्ट्री में पहली फिल्म 'जाट' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इस लुक में सनी देओल हाथ में एक बड़ा सीलिंग फैन पकड़े नजर आ रहे हैं, जो उनके फेमस एक्शन अवतार की याद दिलाता है। मेकर्स ने सनी का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, "मास एक्शन के लिए नेशनल परमिट मैन पेश है, सनी देओल जाट, हैप्पी बर्थडे एक्शन सुपरस्टार।"

सनी देओल की फिल्म 'जाट' का पहला पोस्टर

इससे पहले सनी देओल ने अपनी फिल्म 'जाट' का एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें वह कंधे पर बैग टांगे नजर आ रहे थे। यह पोस्टर सनी के बर्थडे से एक दिन पहले रिलीज किया गया था, और अब फैंस को उनकी नई फिल्म 'जाट' का पहला लुक देखने को मिल चुका है। फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी कर रहे हैं, और इसे अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा' के मेकर्स मैत्री मूवीज बना रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

सनी देओल का साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू

फिल्म 'जाट' सनी देओल की साउथ सिनेमा में डेब्यू फिल्म है। सनी के फैंस को इस फिल्म में उनका जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि सनी देओल का ऐसा एक्शन अवतार पहले कभी बॉलीवुड में भी देखने को नहीं मिला है। फिल्म की रिलीज डेट का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन फैंस को इसकी बेसब्री से प्रतीक्षा है।

गदर 2 के बाद सनी देओल की नई फिल्म

सनी देओल ने हाल ही में 'गदर 2' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। इस फिल्म ने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और सनी देओल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। सनी की अपकमिंग फिल्मों में 'सफर', 'बाप', 'गदर 3', और 'बॉर्डर 2' भी शामिल हैं।

फिल्म 'जाट' की कहानी और उम्मीदें

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

सनी देओल की साउथ डेब्यू फिल्म 'जाट' के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन सनी का एक्शन पैक्ड अवतार पहले ही फैंस को उत्साहित कर चुका है। फिल्म के निर्माता और निर्देशक दोनों ने इस फिल्म को साउथ सिनेमा की शैली में एक नई ऊंचाई देने का दावा किया है।

हिंदी सिनेमा और साउथ सिनेमा के मिलन से बनी यह फिल्म फैंस के लिए एक बड़ी सौगात साबित हो सकती है।
 

Tags

Share this story