Surbhi Jyoti ने एक बार फिर अपने देसी आउटफिट से चुराया फैंस का दिल, देखें तस्वीरें

  
Surbhi Jyoti ने एक बार फिर अपने देसी आउटफिट से चुराया फैंस का दिल, देखें तस्वीरें

नई दिल्लीः सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) छोटे पर्दे की एक मशहूर अभिनेत्री हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बॉलीवुड फिल्म ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?’ में भी अपनी किस्मत आजमाई है। हिंदी टीवी शो ‘कुबूल है’ में उनके प्रदर्शन ने उन्हें घर-घर में पहचान दे दी। वैसे तो सुरभि अक्सर अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं हैं।

अभी हाल ही में सुरभि ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सुरभि हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। सुरभि एक ऐसी एक्ट्रेस है जिन्हे देसी, ट्रेडिशनल कपड़ों का काफी शौक और सुरभ का एहि अंदाज उन्हें बाकी एक्ट्रेसेस से अलग बनाता है।

Surbhi Jyoti ने एक बार फिर अपने देसी आउटफिट से चुराया फैंस का दिल, देखें तस्वीरें
Image Credit: Surbhi Jyoti/Instagram

अगर आप भी सिंपल लुक ट्राई करने की शौकीन हैं तो आप भी सुरभि ज्योति का ये लुक आजमा सकतीं हैं।

इस तस्वीर को देख तो सुरभि अपने नो मेकअप- मेकअप लुक में नजर आ रही है। साथ ही ये खूबसूरत ऑउटफिट सुरभि की नेचुरल ब्यूटी उभार रहा है। एक्ट्रेस की ये हल्की की स्मोकी आईज़ उनके इस अवतार में चार-चांद लगा रही हैं।

Surbhi Jyoti ने एक बार फिर अपने देसी आउटफिट से चुराया फैंस का दिल, देखें तस्वीरें
Image Credit: Surbhi Jyoti/Instagram

बात करें सुरभि के करियर की तो सुरभि अभी हाल ही में एक बॉलीवुड फिल्म ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?’ में नजर आ चूंकि हैं। 2012 में टेलीविजन सीरीज ‘क़ुबूल है’ का ऑफ़र मिलने से पहले, सुरभि ने कई पंजाबी फ़िल्मों और टीवी शोज़ जैसे- रौला पाई गया, मुंडे पटियाला दे, कच दिया वंगा, और, अकियान तो दूर जाने ना, में काम किया।

ये भी पढ़ें: ‘कुबूल है’ की ज़ोया के अवतार में, पिया के रंग रंगति नजर आईं Surbhi Jyoti, देखें वायरल वीडियो

जरूर देखें: Bollywood में अब तक की सबसे महंगी 10 फिल्में, No.1 के बार में जानकर हो जाएंगे हैरान

https://www.youtube.com/watch?v=Ee4bmn6OfRs&list=PLWE9lUQClovPq6_3T6TKzNo9q2qm6rlud&index=6

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी