‘कुबूल है’ की ज़ोया के अवतार में, पिया के रंग रंगति नजर आईं Surbhi Jyoti, देखें वायरल वीडियो

  
‘कुबूल है’ की ज़ोया के अवतार में, पिया के रंग रंगति नजर आईं Surbhi Jyoti, देखें वायरल वीडियो

नई दिल्लीः सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) छोटे पर्दे की एक बेहद मशहूर अभिनेत्री हैं। हिंदी टीवी शो ‘कुबूल है’ में उनके प्रदर्शन ने उन्हें घर-घर में पहचान दे दी। उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है?’ से बॉलीवुड में कदम रखा। वैसे तो एक्ट्रेस अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं हैं।

‘कुबूल है’ की ज़ोया के अवतार में, पिया के रंग रंगति नजर आईं Surbhi Jyoti, देखें वायरल वीडियो

अभी हाल ही में सुरभि ने एक अपना एक खूबसूरत वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है।जिसमें वों 'कुबूल है' की ज़ोया लग रहीं हैं।

देखें वायरल वीडियो:

इस वीडियो में सुरभि बेहद ही सुंदर लग रही हैं। साथ ही वो पिया के रंग में रंगति नजर आ रही हैं। दरहसल इस वीडियो में सुरभि 'पीया के रंग-रंग देनी ओढ़नी' गाने पर अभी अदाएं बिखेरती नजर आ रहीं हैं।

अब बात करें सुरभि के ऑउटफिट की तो एक्ट्रेस ने नील रंग का शरारा पहना है और उस पर पीला दुपटा एक दम जबरदस्त मेल खा रहा है। साथ ही सुरभि के छुमके उनके इस अवतार पर चार चांद लगा रहें हैं।

करियर

‘कुबूल है’ की ज़ोया के अवतार में, पिया के रंग रंगति नजर आईं Surbhi Jyoti, देखें वायरल वीडियो
Image Credit: Instagram

बात करें सुरभि ज्योति के करियर की तो पढ़ाई पूरी करने के बाद सुरभि ने 2010 में पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी पंजाब दी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। 2012 में हिंदी टेलीविजन सीरीज ‘क़ुबूल है’ का ऑफ़र मिलने से पहले, सुरभि ने कुछ पंजाबी फ़िल्मों और टीवी शोज़ जैसे- रौला पाई गया, मुंडे पटियाला दे, कच दिया वंगा, और, अकियान तो दूर जाने ना, में काम किया।

ये भी पढ़ें: करोड़ों में खेलती हैं Surbhi Jyoti, इस बेहतरीन अदाकारा से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे

जरूर देखें: Bollywood में अब तक की सबसे महंगी 10 फिल्में, No.1 के बार में जानकर हो जाएंगे हैरान

https://www.youtube.com/watch?list=PLWE9lUQClovPq6_3T6TKzNo9q2qm6rlud&v=Ee4bmn6OfRs&feature=emb_title

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी