जन्मदिन पर इमोशनल हो गईं स्वरा भास्कर, जानें वजह

  
जन्मदिन पर इमोशनल हो गईं स्वरा भास्कर, जानें वजह

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर का आज जन्मदिन है. इस मौके पर उनके फैन्स और फ्रेंड्स उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. इस बीच स्वरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा की है. जिसमें स्वरा बहुत भावुक दिखाई दे रही हैं.

दरअसल उनके बर्थडे से पहले उनकी फैमिली ने उन्हें सरप्राइज दिया था. यह देखकर स्वरा बहुत इमोशनल हो गईं और रोने लगीं. स्वरा भास्कर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा है, मेरे पेरेंट्स और साथ काम करने वालों ने मेरी बर्थडे ईवनिंग पर सेलिब्रेशन रखा था.

यह अडवांस में था तो मैं सरप्राइज रह गई. मैं सच में सरप्राइज थी. मैं दुनिया की सबसे लकी इंसान हूं जिसे ऐसे पेरेंट्स परिवार और दोस्त मिले.

वहीं, सोनम कपूर ने स्वरा को जन्मदिन की बधाई दी है. स्वरा ने इंस्टाग्राम पर बधाई देते हुए लिखा कि प्यारी बहन, हमने सिर्फ एक दिन बात की और ऐसा लगा कि दोस्ती भगवान की बनाई हुी है.

साक्षी, बिंदिया और चंद्रिका... जो भी रोल तुमने निभाया, उनमें से मेरी फेवरिट जो तुम ऑफ-स्क्रीन हो वो है. वक्त के साथ तुम्हारी आवाज और बुलंद हो. ढेर सारा प्यार. हैपी बर्थडे स्वरू. इसके जवाब में स्वरा ने लिखा, लव यू सो मच सोनम, तुम बेस्टेस्ट हो.

आपको बता दें कि स्वरा अपने जबरदस्त एक्टिंग स्किल और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. स्वरा ट्विटर पर बहुत सक्रिय रहती है. वह अकसर पॉलिटिकल मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं जिसके कारण वह हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं.  

यह भी पढ़ें : Happy Birthday Imran Hashmi-‘मुझे स्पेशल इफेक्टस वाली फिल्में बहुत पसंद हैं’

Share this story

Around The Web

अभी अभी