Swara Bhaskar ने सिर पर दारू का गिलास रख मचाया सोशल मीडिया पर हंगामा, कृषि कानून वापसी पर झूमती नजर आईं एक्ट्रेस

  
Swara Bhaskar ने सिर पर दारू का गिलास रख मचाया सोशल मीडिया पर हंगामा, कृषि कानून वापसी पर झूमती नजर आईं एक्ट्रेस

नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ( Swara Bhaskar)ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो (Swara Bhaskar Viral Video) फैंस के साथ शेयर की है।

Swara Bhaskar ने सिर पर दारू का गिलास रख मचाया सोशल मीडिया पर हंगामा, कृषि कानून वापसी पर झूमती नजर आईं एक्ट्रेस

स्वरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही हैं। सवरा अपनी इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखती हैं कि "पार्टी ट्रिक: मैंने यह मेरे पापा से सीखा है।' इसके आगे उन्होंने लिखा,'19 नवंबर को पीएम मोदी ने कृषि कानूनों के वापस लेने की बात कही है। सेलिब्रेशन तो बनता है।"

देखें वायरल वीडियो

इस वायरल वीडियो के कैप्शन के जरिए स्वरा बताती हैं कि ये डांस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए तीनों कृषि कानून वापस लेने की खुशी में है। वीडियो में स्वरा सिर पर दारू का खाली गिलास रखकर डांस करती नजर आ रही हैं। स्वरा का ये वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ते ही लाइमलाइट में आ गया है, और अबतक इसे इंस्टाग्राम सील पर 21 हजार से ज्यादा लोग लाइक्स थोक चुके हैं।

हम आपको बता दें, काफी समय से केंद्र सरकार की तरफ से लागू किए गए कृषि कानून को लेकर हिन्दुस्तान में काफी बवाल मचा हुआ था। इस कानून को वापस लेने के लिए किसान पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के तगड़े संघर्ष के बाद अब जाकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है।

ये भी पढ़ें: Sonu Sood ने अपनी भांजी की बनाई चोटी तो फैन बोला-‘आप तो आर्टिस्ट भी निकले सर’

जरूर देखें: Neha Kakkar struggle story: नेहा कक्कड़ कैसे बनीं आम से ख़ास

https://www.youtube.com/watch?v=Dg2RhFbYCzI&t=2s

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी