Taimur Ali Khan के हमशक्ल बच्चे ने सोशल मीडिया पर बटोरी सुर्खियां, लोग बोले-'ये है जुड़वा भाई'

 
Taimur Ali Khan के हमशक्ल बच्चे ने सोशल मीडिया पर बटोरी सुर्खियां, लोग बोले-'ये है जुड़वा भाई'

कहा जाता है कि इस दुनिया में एक चेहरे के सात लोग होते हैं लेकिन ये सात कहां जन्म लेते हैं इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं होती है. वहीं कई बार हम देखते हैं कि किसी आदमी का हमशक्ल सोशल मीडिया पर वायरल होने लग जाता है लेकिन इस बार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के लाडले बेटे तैमूर के हमशक्ल बच्चे का एक फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो को देखने के बाद लोग कंन्फूज हो जा रहे हैं. वहीं कई लोग इस फोटो को देखने के बाद हैरान रह गए हैं.

नीचे दी गई फोटो में आप देख सकते हैंं कि एक साइट में पहले सैफ के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) नजर आ रहे हैं. इसके बाद दूसरी फोटो में तैमूर के हमशक्ल नन्हे से जरयान नजर आ रहे हैं. इस बच्चे का पूरा नाम 'जरयान थापर है'. वहीं तैमूर ब्लैक टी-शर्ट में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा दूसरी फोटो में उनका हमशक्ल बच्चा कुर्ता पहने हुए नजर आ रहा है. इस फोटो ने इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है. जिसके कारण ये तेजी से वायरल हो रही है.

WhatsApp Group Join Now

फोटो को अब तक 69,000 से अधिक मिले लाइक

आपको बता दें कि तैमूर अली खान की तरह ही जरयान लगते हैं. जरयान के घरवाले ही उनकी फोटो इंटरनेट पर अपलोड करते रहते हैं. जिन्हें देखकर लोग कई बार कंन्फ्यूज हो जाते हैं. वहीं इन दोनों की तस्वीरें साथ में देखने वाले लोग कह रहे हैं कि 'ये जुड़वा भाइयों जैसे दिखने में लगते हैं. वहीं इस फोटो को अब तक 69,000 से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.

नहीं इस फोचो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाए दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि आप दो बच्चों की तुलना क्यों करेंगे? उनकी व्यक्तिगत अनिश्चितता का सम्मान करें. इसके अलावा दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि तैमूर को फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन दूसरे बच्चे को जरूर पड़ेगा. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि हमें किसी भी बच्चे को डुप्लीकेट कहने का हक नहीं है. इस प्रकार कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं.

NCB ऑफिसर की अनन्या को ज़ोरदार फटकार, कहा- यह कोई प्रोडक्शन हाउस नहीं!

https://youtu.be/qNkAp31lTC4

ये भी पढ़ें: Surbhi Chandra ने जबरदस्त अंदाज़ में की डॉक्टर मशहूर गुलाटी की नक़ल, फैंस ने शेयर किए रिएक्शन

Tags

Share this story