Tapsee और Anurag की मुश्किले नहीं हो रही कम, IT विभाग ने Afsar Zaidi पर कसा शिकंजा

 
Tapsee और Anurag की मुश्किले नहीं हो रही कम, IT विभाग ने Afsar Zaidi पर कसा शिकंजा

'फैंटम फिल्म्स' के टैक्स चोरी मामले में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की मुसिबते कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बता दें कि आयकर विभाग की छापेमारी में धीरे-धारे कई बड़े नाम सामने आ रहे हैं.

वहीं इस मामले में क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी (KWAN Talent Management) का नाम भी सामने आया. आपको बता दें कि इस मामले में लगातार तीसरे दिन यानी कि गुरुवार देर रात तक मुंबई में क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के ऑफिस पर आयकर अधिकारियों की रेड चलती रही.

क्वान टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी के ऑफिस पर आयकर अधिकारियों की 36 घंटे रेड चली. लेकिन अब इसके अलावा एक और बड़ा नाम सामने आया है.

दरअसल आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान इस मामले में अफसर जैदी (Afsar Zaidi) का नाम भी सामने आया है. बता दें, अफसर जैदी बॉलीवुड से ही तालुख्ख रखते हैं. वह (Afsar Zaidi) Exceed Entertainment Celebrity Management Company के मालिक हैं.

WhatsApp Group Join Now

इतना ही नहीं कई बड़े बॉलीवुड सेलेब्स का पोर्टफोलियो अफसर की कंपनी ही मैनेज करती है. इसके साथ ही अफसर जैदी कई और बड़ी कंपनियों के भी को-ओनर हैं.

वहीं सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग की यह रेड अभी एक-दो दिन और चलेगी. अब देखना यह होगा कि इस मामले में अब आयकर विभाग और किस पर अपना शिकंजा कसती है.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Case: एनसीबी ने दाखिल की 12 हजार पेज की चार्जशीट, रिया समेत 33 लोगों के नाम

Tags

Share this story