Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'रोशन भाभी' ने असित मोदी पर लगाए यौन शोषण के आरोप, बोलीं 'मुझे धमकाया…

Tarak Mehta Ka ooltah Chashmah: सीरियल में रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) 15 साल काम करने के बाद शो को क्विट कर दिया है. उन्होंने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका शारीरिक शोषण किया जाता था. जेनिफर ने मिसेज सोढ़ी का किरदार बखूबी निभाया और लोगों ने इसे बेहद पसंद भी किया. एक्ट्रेस ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें उन्होंने शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर और मेकर्स के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया हैं.
रोशन भाभी ने शो के मेकर्स पर लगाया संगीन आरोप
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka ooltah Chashmah) में रोशन सिंह सोढ़ी की वाइफ का कैरेक्टर निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने शो क्विट कर दिया है. उन्होंने कहा कि 'मुझे शो छोड़ना पड़ा क्योंकि सोहिल रमानी और जतिन बजाज ने मेरा बहुत अपमान किया'. उन्होंने कहा कि '7 मार्च को उनकी शादी की सालगिरह और होली थी'. उन्होंने कहा कि 'जब वह जाने वाली थीं तो सोहिल और ज्योति ने उन्हें जबरदस्ती सेट पर रोकने की कोशिश की'.
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्होंने दोनों से कहा कि 'मैंने 15 साल इस सीरियल में काम किया है और आप मुझे जबरदस्ती नहीं रोक सकते, लेकिन यह सब बोलने के बावजूद भी उन लोगों पर कोई असर नहीं हुआ और जब वह जाने लगीं तो दोनों ने एक्ट्रेस को धमकी दे दी'.
इन लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई FIR
जेनिफर मिस्त्री ने कहा कि उन्होंने शो के मेकर्स असित कुमार मोदी, सोहिल रहमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाई है. आपको बता दें कि रोशन सिंह सोढ़ी की वाइफ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री 15 साल से शो में काम कर रही हैं. इससे पहले सीरियल के कई किरदार शो से अलग हो चुके हैं जिसमें तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा शामिल हैं.