टीम इंडिया के खिलाड़ी बच्चों संग मनाते नज़र आए Halloween, Anushka Sharma ने शेयर की तरवीरें

नई दिल्ली: रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के टी 20 विश्व कप सुपर 12 मैच से पहले, कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ मिलकर हैलोवीन मनाया।

यह जानकारी हमें एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma) की इंस्टाग्राम स्टोरी से मिली है। जहां उन्होंने यूएई में अपनी हैलोवीन पार्टी की कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर कीं हैं। इन तस्वीरों में हम अनुष्का और उनके पति विराट कोहली (Virat Kohli) को बेटी वामिका (Vamika) के साथ देख सकते हैं।

OMG! वामिका ने रोहित शर्मा की बेटी, आर अश्विन की बेटियों और हार्दिक पांड्या के बेटे संग अन्य क्रिकेटरों के बच्चों के साथ परी के रूप में कपड़े पहने। सभी बच्चे बहुत प्यारे लग रहे हैं। वहीं वामिका हमें अपनी और खीच रहीं हैं।

इस तस्वीर में क्रिकेटर ईशान किशन को हार्दिक के बेटे अगस्त्य को पकड़े हुए देखा जा सकता है, जबकि वामिका एक क्यूट हेडबैंड के साथ बेहद प्यारी और सुंदर सी फ्रिली फ्रॉक पहने फर्श पर बैठी थी। अनुष्का ने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा है, "हैप्पी हैलोवीन फ्रॉम दिस क्यूट बंच"।

ये भी पढ़ें: बेटी Vamika संग यूं मस्ती करते नजर आए पापा Virat, Anushka Sharma ने शेयर की यह तस्वीर