Tejas first look release: कंगना रनाउत बनी एयरफोर्स ऑफिसर
कंगना रनाउत की आगामी फिल्म 'तेजस' का आज फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. कंगना इसमें एयरफोर्स ऑफिसर के रूप में नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि 'तेजस' का फर्स्ट लुक कंगना के जन्मदिन के मौके पर जारी किया गया है.
RSVP ने फर्स्ट लुक जारी करते हुए कंगना को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी हैं. तस्वीर में कंगना एयरफोर्स की ड्रेस में हैं, बैठी हुई हैं और मुस्कार रही हैं.
आपको बता दें कि फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है, जो इस फिल्म के साथ निर्देशन के क्षेत्र में अपना डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान के मेवाड़ में चल रही है. कुछ दिन पहले कंगना ने अपनी फिल्म तेजस को लेकर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह ट्रेनिंग करती नजर आ रही थी. इस वीडियो के कैप्शन में कंगना ने लिखा था, सिर्फ यूनीफार्म पहनना काफी नहीं उसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है.
उल्लेखनीय है कि आज ही के दिन कंगना की एक और बहुप्रतिक्षित फिल्म थलाइवी का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. फिल्म का ट्रेलर तेलुगु और हिंदी भाषा में जारी किया गया है. ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इसके डायलॉग की खूब चर्चा हो रही है. यह फिल्म अगले महीने की 23 तारीख को सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ेंःThalaivi ट्रेलर लॉन्च में फूट-फूटकर रोईं Kangana Ranaut, देखें वीडियो