बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक इन हसीनाओं ने करवाए है एग्स फ्रिज, मनमर्जी से बनेंगी मां

नई दिल्ली: शीर्षक पढ़कर आप सभी को लगा होगा 'एग फ्रीज़' ये क्या है? दरहसल एग फ्रीजिंग, महिलाओं की प्रजनन क्षमता को संरक्षित करने का एक आधुनिक तरीका है ताकि महिलाएं भविष्य में जब चाहे उन अण्डों का इस्तेमाल कर अपना परिवार बना सकें। ऐसे ही बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में कुछ हसीनाएं है जिन्होंने फ्यूचर का सोचते हुए अपने एग्स को संरक्षित कराया हुआ है। क्योंकि एक उम्र के बाद महिलाएं अक्सर प्रेग्नेंसी से चूक जाती हैं। लेकिन एग्स फ्रीज तकनीक के जरिए महिलाएं अब एक उम्र के बाद भी मां बन सकतीं हैं। तो आज हम बात करेंगे कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों की जिन्होंने भविष्य में फैमिली प्लानिंग के लिए अपने एग्स फ्रीज़ करा रखें हैं।
राखी सावंत

जी हां, हमारी ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने भी फ्यूचर प्रेग्नेंसी के लिए इस आधुनिक तकनीक द्वारा अपने एग्स फ्रीज़ करवाए थे। राखी ने भी कुछ समय पहले एग्स फ्रीज कराने का फैसला लिया था। राखी ने बताया था कि 'महिलाओं को उनके पीरियड्स और फाइब्रॉएड के साथ बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, और फिर गर्भ धारण करने में बड़ी तकलीफ होती है। एक उम्र के बाद महिलाओं के लिए मां बनना मुश्किल हो जाता है। अगर कोई महिला बॉलीवुड में लंबे समय तक काम करना चाहती है, तो अपने एग्स को फ्रीज़ करा सकती है ताकि जब भी वो माँ बनना चाहे बन सके।' राखी कहती है कि "मैं मां बनना चाहती हूं और मेरे एग्स फ्रीज हैं।"
मोना सिंह

छोटे पर्दे का जाना माना चेहरा मोना सिंह भी इस लिस्ट का एक हिस्सा हैं। एक्ट्रेस मोना सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, " मैंने 34 साल की उम्र में इस तकनीक को अपनाया था, क्योंकि इसकी हेल्प से मैं किसी भी उम्र मेंआराम से मां बन सकती हूं। इसलिए मैंने अपने एग्स फ्रिज करवाए हैं ताकि मैं समय आने पर इनका इस्तेमाल कर अपनी इच्छा से मां बन सकूं।"
तनीषा मुखर्जी

जी हां, काजोल की बहन तनीषा ने अभी हाल ही में कुछ समय पहले इस ताकिन द्वारा अपने एग्स को फ्रीज़ कराया था किसके बाद वो काफी चर्चा में आईं थी। हम आपको बता दे की बिग्ग बॉस एक्स कंटेस्टेंट तनीषा ने इस तकनीक को 39 साल की उम्र में अपनाया था।
एकता कपूर

बालाजी मोशन पिक्चर्स की मालकिन एकता कपूर भले ही 43 साल की उम्र में सरोगेसी के जरिए मां बनी हों। लेकिन उन्होंने अपने एग्स को 36 साल की उम्र में ही फ्रीज करवा लिया था ताकि वो जब चाहे अपने एग्स का इस्तेमाल कर सकें। एकता ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, 'मुझे मां बनना था लेकिन वो फीलिंग क्या थी मैं समझ नहीं पा रही थी, तब मुझे लगता था कि हो सकता है मैं शादी करूं या हो सकता है ना करूं या काफी सालों बाद करूं।' हम आपको बता दे कि एकता ने मां बनने के लिए सेरोगेसी का सहारा लिया और आज वो एक बेटे की मां है।
ये भी देखें: फिल्म इंडस्ट्री की इन अदाकाराओं को ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनना पड़ा भारी, हुईं ट्रोलिंग का जमकर शिकार