The Great Indian Family:  बलरामपुर के राजा हैं भजन कुमार, इस दिन रिलीज़ होगी विक्की कौशल की फिल्म 

 
The Great Indian Family:  बलरामपुर के राजा हैं भजन कुमार, इस दिन रिलीज़ होगी विक्की कौशल की फिल्म 

The Great Indian Family: विक्की कौशल ने सिनेमा की दुनिया में हर तरह के किरदार निभाए हैं, चाहे वह कॉमेडी हो या सीरियस। एक्टर को आखिरी बार सारा अली खान के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके में देखा गया था। इसके अलावा हाल ही में विक्की कौशल को सरदार उधम के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला है. अब कौशल एक बार फिर लोगों को हंसाने के लिए तैयार हैं और उन्होंने एक्टर की आने वाली फिल्म द ग्रेट इंडिया फैमिली का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही वह फिल्म में भजन कुमार का किरदार निभा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से लोग इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, अब उनका इंतजार खत्म हो गया है.

आपको बता दें कि यह फिल्म बिल्कुल पारिवारिक फिल्म है, जो कॉमेडी से भरपूर है.बता दे की यह फिल्म परिवार के रिश्ते पर है. द ग्रेट इंडियन फैमिली के ट्रेलर की शुरुआत विक्की कौशल यानी भजन कुमार की धमाकेदार एंट्री से होती है, इसके साथ ही भजन कुमार की जिंदगी में बस एक ही दिक्कत है, वो लड़की असल में भजन कुमार को कोई प्यार नहीं देती. इसके बाद मानुषी छिल्लर की एंट्री होती है, इसके बाद भजन कुमार की जिंदगी में मानो प्यार की बारिश होने लगती है. लेकिन इसी बीच उनकी जिंदगी में एक बड़ा धमाका होता है और ट्रेलर देखकर लग रहा है कि यह ट्वीट बाद ही मजेदार ट्विस्ट होने वाला है। 

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म का गाना 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' शेयर किया था, जिसमें विक्की कौशल की परफॉर्मेंस और गाने को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. फैंस विक्की और मानुषी की जोड़ी को देखने के लिए उत्साहित हैं, जो पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ये फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हो रही है. स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में विक्की और मानुषी के अलावा यशपाल शर्मा, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, सृष्टि दीक्षित आदि नजर आएंगे।
 

Tags

Share this story