The Kerala Story ने 'शहजादा' और 'सेल्फी' को एडवांस बुकिंग में दी मात, आज बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दी दस्तक
The Kerala Story: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म 'द केरला स्टोरी' आज यानी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर काफी विवाद देखने को मिला. जहां एक तरफ फिल्म के मेकअप का कहना है कि यह फिल्म सच्चाई दिखाती है तो दूसरी ओर कुछ लोग इसे प्रोपेगेंडा भी बता रहे हैं. हालांकि फिल्म को लेकर क्रेज देखा जा सकता है क्योंकि इस फिल्म में एडवांस बुकिंग में कार्तिक आर्यन की शहजादा और अक्षय कुमार की सेल्फी को पीछे छोड़ दिया है.
एडवांस बुकिंग में 'द केरला स्टोरी' ने मारी बाजी
#TheKeralaStory sells approx. 31,600 tickets in the three national chains - PVR, Inox and Cinepolis - for the opening day
— Himesh (@HimeshMankad) May 4, 2023
Top advances of 2023 in National Chains#Pathaan: 5.56 Lakh#TJMM: 73K#KBKJ: 57K#Bholaa: 36K#TheKeralaStory: 32K#Shehzada: 30K#Selfiee: 8K
ट्रेड एनालिस्ट हिमेश मांकड़ ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि द केरला स्टोरी (The Kerala Story) ने करीब 31600 टिकट की एडवांस बुकिंग (Advance Booking) की है. इस एडवांस बुकिंग के साथ फिल्म ने कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' जिसने एडवांस बुकिंग में 30,000 टिकट बुक किए थे और अक्षय कुमार की 'सेल्फी' जिसने मात्र 8000 टिकट्स की एडवांस बुकिंग की थी दोनों को पीछे छोड़ दिया है. इस लिस्ट में नंबर वन पर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' है जिसने 5.56 लाख टिकट बुक किए थे.
फिल्म को लेकर क्यों मचा बवाल?
अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) में 32000 महिलाओं के का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने और आईएसआईएस में शामिल कराने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में दिखाई गई इस कहानी को कुछ लोग फर्जी बता रहे हैं और मुस्लिम समाज का एक तबका इसे लेकर काफी विरोध जता रहा है. यही नहीं फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दर्ज करा दी गई है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.