The Kerala Story: फिल्म को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार का बड़ा फैसला, ऐसा करने वाली पहली सीएम बनी ममता बनर्जी
The Kerala Story : अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म द केरला स्टोरी ने तमाम विवादों के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है .फिल्म में केरल में धर्मांतरण के बाद आतंकी संगठन ज्वाइन करने वाली महिलाओं की कहानी दिखाई गई है. शुरूआत में कई राजनीतिक पार्टियों इसे प्रोपगेंडा बताते हुए इसे बैन करने की मांग की थी. जिसके बाद लगातार विरोध को देखते हुए सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इसे बंगाल में बैन कर दिया है.
आपको बता दें कि इस फिल्म के खिलाफ केरल हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर हुई थीं. लेकिन अदालत ने इन याचिकाओं को सही नहीं माना और इस फिल्म पर प्रतिबंध नहीं लगाया लेकिन ममता बनर्जी इस फिल्म पर बैन लगाने वाली पहली मुख्यमंत्री बन गईं. वहीं केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस फैसले को गलत बताया है और इस फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल शाह ने भी कहा है कि वो पश्चिम बंगाल सरकार के इस फैसले को कोर्ट में चुनौती देंगे.
बैन लगाने के बाद बोली ममता बनर्जी
बैन लगाने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि इस फिल्म पर बैन लगाने का फैसला कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि राज्य सरकार को ऐसी आशंका थी कि इस फिल्म को दिखाने से वहां हिंसक घटनाएं हो सकती हैं. इसकी वजह से साम्प्रदायिक दंगे भी भड़क सकते हैं. उन्होंने इस फिल्म की कहानी को मनगढ़ंत बताया है और ये कहा है कि जैसे फिल्म The Kashmir Files के जरिए मुसलमानों के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया, ठीक उसी उसी तरह से ये फिल्म भी एक धर्म के खिलाफ नफरत से भरी हुई है.
क्या है The Kerala Story की कहानी
अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) में 32000 महिलाओं के का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने और आईएसआईएस में शामिल कराने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में दिखाई गई इस कहानी को कुछ लोग फर्जी बता रहे हैं और मुस्लिम समाज का एक तबका इसे लेकर काफी विरोध जता रहा है. यही नहीं फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दर्ज करा दी गई है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant Adil Khan: राखी सावंत के चेहरे पर नज़र आई खुशी, बोलीं ‘मेरा आदिल मेरे पास वापस आ गया’