The Kerala Story Box Office: फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, संडे को हुआ ब्लॉकबस्टर कलेक्शन

The Kerala Story Box Office Day 10: सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story Box) बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. कई सारे विवादों के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. पहले वीकेंड में शानदार कमाई करने के बाद फिल्में दूसरे वीकेंड में भी गजब का कलेक्शन किया है. चलिए आपको भी बताते हैं कि फिल्म में संडे को कितना कलेक्शन किया.
दसवें दिन ही छप्पर फाड़ कमाई
अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस (The Kerala Story Box Office Day) पर ताबड़तोड़ कमाई करती जा रही है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई सारी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म में रविवार को शानदार कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्शकी रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दसवें दिन 23.75 करोड़ रुपए कमाए हैं जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 136.74 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म की जबरदस्त कमाई ने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
शनिवार को भी हुआ था लाजवाब कलेक्शन
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस (The Kerala Story Box Office) पर लाजवाब कमाई कर रही है. जहां कई सारी फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट देखी जाती है वहीं दूसरी तरफ द केरला स्टोरी का कलेक्शन आए दिन बढ़ता जा रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 9वें दिन 19.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
फिल्म की कहानी
अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) में 32000 महिलाओं के का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने और आईएसआईएस में शामिल कराने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में दिखाई गई इस कहानी को कुछ लोग फर्जी बता रहे हैं और मुस्लिम समाज का एक तबका इसे लेकर काफी विरोध जता रहा है. यही नहीं फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दर्ज करा दी गई है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.