The Kerala Story Box Office: बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो रही फिल्म, 7वें दिन की तूफानी कमाई

The Kerala Story Box Office Day 7: अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और तमाम विवादों के बावजूद इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली. जहां एक तरफ पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में यह फिल्म बहन कर दी गई वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अब फिल्म के 7वें दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ चुका है और फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है.
सातवें दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस (The Kerala Story Box Office) पर पानी कमाई कर रही है. जहां कई सारी फिल्मों के कलेक्शन में गिरावट देखी जाती है वहीं दूसरी तरफ द केरला स्टोरी का कलेक्शन आए दिन बढ़ता जा रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सातवें दिन 12.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर डाला जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 81.36 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म की शानदार कमाई ने सबको चौंका दिया.
छठे दिन भी हुआ था लाजवाब कलेक्शन
द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाती जा रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने छठवें दिन 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है उस हिसाब से यह कई बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. भले ही ये फिल्म बड़े बजट की नहीं है लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म की कहानी
अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) में 32000 महिलाओं के का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने और आईएसआईएस में शामिल कराने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में दिखाई गई इस कहानी को कुछ लोग फर्जी बता रहे हैं और मुस्लिम समाज का एक तबका इसे लेकर काफी विरोध जता रहा है. यही नहीं फिल्म को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दर्ज करा दी गई है लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर दिया है.